करनालः सीएम सिटी करनाल में बढ़ते क्राइम ग्राफ पर रोक लगाने के लिए जिला पुलिस लगातर चेकिंग कर बदमाशों की धरपकड़ में जुटी हुई है. अभी हाल ही में जिला पुलिस ने एक चोर गैंग का पर्दाफाश किया है.
करनाल में पिछले दिनों लोगों के साथ हो रही चोरी की घटनाएं बहुत ज्यादा बढ़ गई थी. जिसको लेकर लोगों ने पुलिस प्रशासन में कई बार शिकायत भी दर्ज करवाई. चोरी की वारदातों की सूचना के बाद से पुलिस भी अलर्ट हो गई है.
लाठी-डंडों से लैस थे आरोपी
इसी कड़ी में पुलिस ने बस स्टेंड पर राम लीला मैदान से शक के आधार पर तीन युवकों को पकड़ा है. तीनों से पुलिस ने मौके से लाठी-डंडे, गंडासी और प्लकर बरामद किए हैं. जिसके बाद पूछताछ में सामने आया कि तीनों चोर हैं. जो पिछले 1 साल से करनाल में ही किराए के मकान में रह कर शहर की अलग-अलग जगहों पर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे.
रिमांड के दौरान हुई हजारों की बरामदगी
रिमांड के दौरान आरोपियों से पुलिस ने अभी तक 65 हजार रुपये की बरामदगी कर ली है. फिलहाल तो पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई शुरूकरेगी.