करनाल: 27 जनवरी 2023 को करनाल थाना सेक्टर-32/33 के एरिया फूसगढ़ में स्थित गौशाला की 45 गायों की हत्या के मामले में फरार मोस्ट वांटेड आरोपी विजय को पुलिस ने अंबाला सिटी से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी पंजाब के पटियाला का रहने वाला है. आरोपी से पूछताछ और आगामी कार्रवाई के लिए करनाल पुलिस के थाना सेक्टर 32/33 की टीम ने रिमांड पर लिया है.
गिरफ्तार आरोपी विजय पर 17 मार्च 2023 को हरियाणा पुलिस विभाग की तरफ से 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. इसके अलावा फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों, करनाल के रहने वाले अमित और शाहबाद कुरुक्षेत्र निवासी अमर पर भी 17 मार्च 2023 को दस-दस हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था. दोनों अभी इस मामले में वांछित चल रहे हैं. करनाल पुलिस द्वारा 12 फरवरी 2023 को 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. इनमें विशाल पुत्र ओमप्रकाश, निवासी डेहा बस्ती शाहबाद, जिला कुरुक्षेत्र, रजत पुत्र बलजीत, वासी डेहा बस्ती करनाल, सूरज, पुत्र राजेंद्र, वासी डेहा बस्ती करनाल और सोनू पुत्र ज्ञानचंद, निवासी डेहा कॉलोनी, अंबाला कैंट शामिल हैं.
आरोपियों को रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ की गई थी. रिमांड के दौरान पूछताछ में खुलासा हुआ था कि उन्होंने अपने मास्टरमाइंड अमर के साथ मिलकर गुड़ में सल्फास मिलाकर गायों को खिला देते थे. उनकी योजना गायों को मारकर उनकी खाल आदि को बेचकर मोटी कमाई करने की थी. पुलिस का कहना है कि इस मामले में फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों अमर व अमित की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. जिनको भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले का पूरा खुलासा हो जायेगा.
गायों को मारने के संबंध में फूसगढ़ स्थित गौशाला के प्रधान राजेश बंसल ने 27 जनवरी 2023 को थाना सेक्टर-32/33 में शिकायत दी थी, जिसमें उन्होंने बताया कि 26 जनवरी 2023 को उन्होंने करनाल घास मंडी से हरा चारा खरीदा था और गायों को खिला दिया था. जब अगली सुबह गौशाला के कर्मचारियों ने जाकर देखा तो वहां पर 45 गायें मृत पाई गई थी. इस मामले में करनाल के थाना सेक्टर-32/33 में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. गायों की हत्या के सभी आरोपी गौशाला में काम करने वाले कर्मचारी ही हैं.