करनाल: ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर करनाल के सेक्टर 14 स्थित पंडित चिरंजी लाल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने धरना दिया. इस दौरान छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
धरने पर बैठे छात्रों की ओर से मांग की गई कि कोरोना काल में उनकी परिक्षाएं ऑनलाइन ली जाएं. भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों ने कहा कि उन्होंने लगभग 1 साल से कोरोना काल में अपनी पढ़ाई ऑनलाइन घर पर ही रहकर की है. शहर के साथ ग्रामीण इलाके में कोरोना काल के समय बहुत ज्यादा नेटवर्क की प्रॉब्लम रही है, जिसके बाद भी छात्रों ने जैसे-तैसे घर में रहकर ही पढ़ाई की. ऐसे में उनका कोर्स पूरा नहीं हुआ है.
ये भी पढ़िए: पानीपत में छात्रों ने किया ऑफलाइन परीक्षा का विरोध
CM आवास का घेराव की चेतावनी
कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए छात्रों ने कहा कि उनकी परिक्षाएं अगर ऑनलाइन नहीं हुई तो जल्द ही मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे. जिसकी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशाशन की होगी.