करनाल: हांसी रोड में लव कुश कॉलोनी से शनिवार को एक टिश्यू पेपर बनाने वाली फैक्ट्री में आगजनी का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी थी, कि फैक्ट्री में आखिर आग लगी कैसे. जिसके बाद फैक्ट्री का एक सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा है. जिसके आधार पर महिला को गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें: करनाल में नैपकिन बनाने की फैक्ट्री में आग, करोड़ों का नुकसान, मशीन समेत सारा सामान जलकर राख
आरोपी महिला गिरफ्तार: पुलिस ने फैक्ट्री में लगे CCTV कैमरे कब्जे में लेकर जांच की तो सामने आया कि यहां काम करने वाली महिला ने ही फैक्ट्री में आग लगाई है. महिला ठेकेदार के अंडर फैक्ट्री में काम कर रही थी. आरोपी महिला मूल रूप से UP की रहने वाली है. पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है. आरोपी महिला को लव कुश कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया है.
CCTV में हुआ खुलासा: सीसीटीवी में महिला कर्मचारी शनिवार सुबह 8 बजकर 53 मिनट में फैक्ट्री के गोदाम में माचिस और कपड़ा हाथ में लेकर आई. जिसके बाद उसने जलता हुआ कपड़ा कागजों के गोदाम में रख दिया. 8 बजकर 54 मिनट पर आरोपी महिला गोदाम से बाहर निकल गई. जाते हुए उसने माचिस का बॉक्स गोदाम में ही फेंक दिया. महिला दोबारा चेक करने आती है कि आग सही से लग गई या नहीं.
ठेकेदार से जलती थी आरोपी महिला: महिला से प्रारंभिक पूछताछ व अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच में खुलासा हुआ है, कि महिला उक्त फैक्ट्री में करीब डेढ़ साल से काम कर रही थी. नैपकिन फैक्ट्री मालिक ने कुछ समय पहले अपनी फैक्ट्री में गिरीश नामक एक व्यक्ति को फैक्ट्री में बतौर ठेकेदार काम पर लगाया था. महिला ने बताया कि गिरीश नाम का व्यक्ति उसके काम में बार-बार कमी निकालता था और उसको टोका टाकी करता रहता था.
'काम में टोका-टाकी करता था ठेकेदार': आरोपी महिला पिछले काफी समय से फैक्ट्री में काम कर रही थी और फैक्ट्री मालिक ने किसी नए व्यक्ति को ठेकेदार लगा दिया था. इस बात की भी महिला को जलन थी. ठेकेदार द्वारा आरोपी महिला के काम में बार-बार टोका-टाकी करने और उसके काम में कमी निकालने व उसके ठेकेदार लगने की जलन के कारण महिला ने नैपकिन की फैक्ट्री में आग लगा दी थी. पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. महिला को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा. जिसके बाद महिला को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा.
क्या है पूरा मामला: आपको बता दें कि बीते शनिवार सुबह नैपकिन फैक्ट्री में आग लग गई थी. कुछ ही देर में आग तेजी से फैलती चली गई. आसपास के इलाके को खाली कराया गया. फायर ब्रिगेड की करीब 15-16 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था. फैक्ट्री के मालिक आनंद ने बताया कि इस आगजनी में उनका 2 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. गोदाम में कई ट्रक कागज रोल के पड़े थे. वह जलकर राख हो गए और फैक्ट्री में करीब 7 मशीनें भी जलकर खाक हो गईं.
ये भी पढ़ें: पानीपत में धागा फैक्ट्री में आग ने मचाया तांडव, पुलिस ने आस-पास के घरों को कराया खाली