ETV Bharat / state

करनाल में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का धरना, अडाणी मामले को लेकर LIC कार्यालय पर प्रदर्शन

अडाणी प्रकरण को लेकर देश में सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. कांग्रेस इस मुद्दे पर सरकार को घेरने का प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने एलआईसी (Congress workers protest in Karnal) और एसबीआई कार्यालयों के बाहर धरना देकर प्रदर्शन किया.

Congress workers protest in Karnal
करनाल में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का धरना
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 4:50 PM IST

करनाल: हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कुंजपुरा रोड स्थित एलआईसी कार्यालय करनाल के सामने धरना दिया. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने इस प्रदर्शन के दौरान सरकार पर आम लोगों को धोखा देने का आरोप लगाया. पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप ने कहा कि केंद्र सरकार से मिलकर गौतम अडाणी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया व एलआईसी के रुपयों का इस्तेमाल कर रहे हैं.

जहां एक ओर अडाणी ग्रुप की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. वहीं, कांग्रेस ने भी इस मुद्दे पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस मुद्दे पर देश भर में प्रदर्शन किए जा रहे हैं. कांग्रेस द्वारा सोमवार को देश में सभी एसबीआई और एलआईसी कार्यालयों के सामने धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी कड़ी में करनाल के कुंजपुरा रोड स्थित एलआईसी कार्यालय के सामने धरना दिया गया.

पढ़ें: हरियाणा आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, 14 फरवरी को करनाल में प्रस्तावित कार्यक्रम

सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान अडाणी ग्रुप प्रकरण पर पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा ने कहा कि पार्टी के आदेश पर देश के प्रधानमंत्री व अडाणी ग्रुप के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार आम लोगों के रुपयों का इस्तेमाल अपने करीबी दोस्तों की मदद के लिए कर रही है. कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती है.

पढ़ें: राम रहीम के पैरोल के खिलाफ हाईकोर्ट में दाखिल की गई याचिका वापस

इसलिए LIC और SBI दफ्तरों के सामने देशभर के जिलों में आंदोलन किया जा रहा है. कुलदीप शर्मा ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के साथ मिलकर व्यापारी गौतम अडाणी ने सरकारी रुपयों को डकारने का काम किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पिछले 7 वर्षों से इस संबंध में आवाज उठा रहे हैं. देश को अडाणी और अंबानी द्वारा लूटा जा रहा है. जिसकी जांच होनी चाहिए, उन्होंने कहा कि सरकार संसद में भी इस मुद्दे पर बहस से बच रही है.

करनाल: हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कुंजपुरा रोड स्थित एलआईसी कार्यालय करनाल के सामने धरना दिया. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने इस प्रदर्शन के दौरान सरकार पर आम लोगों को धोखा देने का आरोप लगाया. पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप ने कहा कि केंद्र सरकार से मिलकर गौतम अडाणी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया व एलआईसी के रुपयों का इस्तेमाल कर रहे हैं.

जहां एक ओर अडाणी ग्रुप की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. वहीं, कांग्रेस ने भी इस मुद्दे पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस मुद्दे पर देश भर में प्रदर्शन किए जा रहे हैं. कांग्रेस द्वारा सोमवार को देश में सभी एसबीआई और एलआईसी कार्यालयों के सामने धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी कड़ी में करनाल के कुंजपुरा रोड स्थित एलआईसी कार्यालय के सामने धरना दिया गया.

पढ़ें: हरियाणा आएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, 14 फरवरी को करनाल में प्रस्तावित कार्यक्रम

सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान अडाणी ग्रुप प्रकरण पर पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा ने कहा कि पार्टी के आदेश पर देश के प्रधानमंत्री व अडाणी ग्रुप के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार आम लोगों के रुपयों का इस्तेमाल अपने करीबी दोस्तों की मदद के लिए कर रही है. कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती है.

पढ़ें: राम रहीम के पैरोल के खिलाफ हाईकोर्ट में दाखिल की गई याचिका वापस

इसलिए LIC और SBI दफ्तरों के सामने देशभर के जिलों में आंदोलन किया जा रहा है. कुलदीप शर्मा ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के साथ मिलकर व्यापारी गौतम अडाणी ने सरकारी रुपयों को डकारने का काम किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पिछले 7 वर्षों से इस संबंध में आवाज उठा रहे हैं. देश को अडाणी और अंबानी द्वारा लूटा जा रहा है. जिसकी जांच होनी चाहिए, उन्होंने कहा कि सरकार संसद में भी इस मुद्दे पर बहस से बच रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.