ETV Bharat / state

Man Electrocuted in Karnal: करनाल में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत, घर के गेट में उतरी थी बिजली - Karnal Village Bal Rajputana

करनाल जिले में सोमवार की सुबह एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत (Man Electrocuted in Karnal) हो गई. घरवालों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. मृतक के घर के गेट में करंट उतरा था.

man dies due to electrocution in karnal
man dies due to electrocution in karnal
author img

By

Published : Jul 3, 2023, 3:36 PM IST

Updated : Jul 3, 2023, 3:44 PM IST

करनाल: सीएम सिटी करनाल के गांव बाल राजपूताना में करंट लगने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. करंट लगने के बाद उसको हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. हॉस्पिटल ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेजा. परिवार वालों की तरफ से बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया जा रहा है. परिजन बिजली विभाग के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- करनाल में मौत को दावत दे रहे व्यस्त इलाकों में लगे ये ट्रांसफॉर्मर, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

परिवार वालों ने जानकारी दी कि सोमपाल तिहाड़ी मजदूरी करता है. वो करनाल के गांव बाल राजपूताना का रहने वाला है. बिजली विभाग की लापरवाही से उसकी जान चली गई. सोमपाल के 3 बच्चे हैं, जिसमें एक लड़की और दो लड़के हैं. परिजनों ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 4 बजे जब उसने घर से निकलते समय जैसे ही गेट खोला तो उसे करंट का झटका लगा क्योंकि गेट में करंट उतरा था. परिवार वालों ने जब उसके चिल्लाने की आवाज सुनी तो मौके पर पहुंचे. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर की टीम के द्वारा उनको मृत घोषित कर दिया गया. सोमपाल की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है.

सोमपाल के घर के गेट के पास ही बिजली विभाग ने ट्रांसफार्मर लगाया हुआ है, जिसमें पहले भी कई बार करंट उतरने का मामला सामने आ चुका है. इसकी जानकारी बिजली विभाग को कई बार दी गई लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं की गई. ट्रांसफॉर्मर पर लाइन काटने के लिए भी कुछ व्यवस्था नहीं की हुई है. परिवार और गांव वालों की तरफ से इसकी शिकायत सीएम विंडो में भी लगाई जा चुकी है. उसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई. बिजली विभाग की लापरवाही के चलते ही सोमपाल की मौत हो गई. मनीष, मृतक का भाई

ये भी पढ़ें- करनाल में 11 हजार वोल्टेज की तार से लगा करंट, डेयरी संचालक की मौके पर हुई मौत

जांच अधिकारी एएसआई रणबीर सिंह ने बताया कि पुलिस को व्यक्ति के करंट लगकर मौत होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने हॉस्पिटल में पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेज दिया है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा. परिवार वालों के बयान दर्ज कर के आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. वही परिवार वालों की तरफ से बिजली विभाग के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाया गया है जिसके भी जांच की जाएगी.

ये भी पढ़ें- करनाल में इलाज के दौरान घायल की मौत, कैथल के पूंडरी में झगड़े के दौरान हुआ था घायल

करनाल: सीएम सिटी करनाल के गांव बाल राजपूताना में करंट लगने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. करंट लगने के बाद उसको हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. हॉस्पिटल ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेजा. परिवार वालों की तरफ से बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया जा रहा है. परिजन बिजली विभाग के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- करनाल में मौत को दावत दे रहे व्यस्त इलाकों में लगे ये ट्रांसफॉर्मर, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

परिवार वालों ने जानकारी दी कि सोमपाल तिहाड़ी मजदूरी करता है. वो करनाल के गांव बाल राजपूताना का रहने वाला है. बिजली विभाग की लापरवाही से उसकी जान चली गई. सोमपाल के 3 बच्चे हैं, जिसमें एक लड़की और दो लड़के हैं. परिजनों ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 4 बजे जब उसने घर से निकलते समय जैसे ही गेट खोला तो उसे करंट का झटका लगा क्योंकि गेट में करंट उतरा था. परिवार वालों ने जब उसके चिल्लाने की आवाज सुनी तो मौके पर पहुंचे. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर की टीम के द्वारा उनको मृत घोषित कर दिया गया. सोमपाल की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है.

सोमपाल के घर के गेट के पास ही बिजली विभाग ने ट्रांसफार्मर लगाया हुआ है, जिसमें पहले भी कई बार करंट उतरने का मामला सामने आ चुका है. इसकी जानकारी बिजली विभाग को कई बार दी गई लेकिन कोई भी कार्यवाही नहीं की गई. ट्रांसफॉर्मर पर लाइन काटने के लिए भी कुछ व्यवस्था नहीं की हुई है. परिवार और गांव वालों की तरफ से इसकी शिकायत सीएम विंडो में भी लगाई जा चुकी है. उसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई. बिजली विभाग की लापरवाही के चलते ही सोमपाल की मौत हो गई. मनीष, मृतक का भाई

ये भी पढ़ें- करनाल में 11 हजार वोल्टेज की तार से लगा करंट, डेयरी संचालक की मौके पर हुई मौत

जांच अधिकारी एएसआई रणबीर सिंह ने बताया कि पुलिस को व्यक्ति के करंट लगकर मौत होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने हॉस्पिटल में पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेज दिया है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा. परिवार वालों के बयान दर्ज कर के आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. वही परिवार वालों की तरफ से बिजली विभाग के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाया गया है जिसके भी जांच की जाएगी.

ये भी पढ़ें- करनाल में इलाज के दौरान घायल की मौत, कैथल के पूंडरी में झगड़े के दौरान हुआ था घायल

Last Updated : Jul 3, 2023, 3:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.