करनाल: रविवार से लापता एक महिला का पर्स और चप्पल करनाल की नहर के पास से बरामद हुआ है. सोमवार को आने-जाने वाले लोगों ने जब संदिग्ध तौर इसे देखा तो पुलिस को फोन किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की तो लेडीज पर्स से महिला के कागजात निकले. आधार कार्ड के तौर पर महिला की पहचान पिंगली रोड की रहने वाली परमजीत कौर के रूप में हुई है. अंदेशा लगाया जा रहा है कि महिला नहर में कूदी है.
महिला के पर्स से बस का टिकट और कुछ खाने का सामान भी बरामद हुआ है. पुलिस ने मौके पर गोताखोरों को बुलाकर नहर में सर्च अभियान शुरू कर दिया है. पुलिस ने आधार कार्ड पर मिले पते पर उसके परिजनों को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची महिला की बेटी ने बताया कि उसकी मां रविवार से लापता था. वो रविवार को उसके साथ पार्लर भी गई थी. पार्लर के बाद वो उसे घर छोड़कर चली गई थी, जिसके बाद से लापता थी.
बेटी ने बताया कि वो कल दोपहर से उसे फोन कर रहे हैं लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है. परिवार वालों ने आसपास खोजने की कोशिश की लेकिन वो नहीं मिली. करनाल के रामनगर थाना के जांच अधिकारी धर्मवीर ने बताया जिस महिला के पर्स व चप्पल बरामद हुए हैं, उसकी पहचान परमजीत कौर के तौर पर हुई है. परिवार वालों के मुताबिक वो लापता थी. फिलहाल गोताखोरों की टीम भी पहुंच चुकी है. नहर में सर्च अभियान चलाया गया है. बेटी के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें- करनाल में अपहरण के बाद बीकॉम छात्र की हत्या, किडनैपिंग के एक घंटे के अंदर उतारा मौत के घाट