करनाल: कुछ दिन पहले करनाल में खाद्य सुरक्षा विभाग को अमूल घी में मिलावट होने की सूचना मिली थी. इस सूचना पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने दुकान से सैंपल लिए थे. जिसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने सैंपल में पाया कि घी में किसी प्रकार की मिलावट नहीं की गई है. घी की रिपोर्ट सामान्य आई है.
इस बारे में बात करते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी डॉक्टर संदीप कादियान ने बताया कि करनाल में अमूल के रिटेल विक्रेता की दुकान में मिलावट की शिकायत मिली थी. जिसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने रुटीन तौर पर दुकान में जाकर सैंपल लिए और सैंपल रिपोर्ट में पाया कि घी की गुणवक्ता में किसी प्रकार की शिकायत नहीं है.
ये था मामला
करनाल में एक अमूल के रिटेल विक्रेता की शिकायत खाद्य एवं सुरक्षा विभाग को मिली थी. जिस पर दुकान से घी के सैंपल लिए गए थे. जिनको जांच के लिए लैब भेज दिया था. घी रिपोर्ट में सही पाया गया है. खाद्य सुरक्षा विभाग का कहना है कि अब इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं होगी.
ये भी पढ़ें:-अमूल घी में मिलावट! करनाल की रिटेल दुकान से लिए गए सैंपल