करनाल: जिले की बेटी प्रिया गुप्ता ने हरियाणा न्यायिक सेवा परीक्षा में तीसरा रैंक हासिल करके जिले का नाम रोशन किया है. प्रिया गुप्ता जो चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से एलएलएम कर रही हैं. उसने अपने पहले प्रयास में परीक्षा पास कर ली है. प्रिया ने नवंबर-2019 में राजस्थान न्यायिक सेवा परीक्षा में छठा रैंक हासिल किया था. उसने दिल्ली न्यायिक सेवा डीजेएस परीक्षा भी दी है. जिसका परिणाम आना भी बाकी है.
करनाल की बेटी प्रिया गुप्ता बनी जज
प्रिया ने बताया कि उसकी सफलता का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत, पिता एडवोकेट राजेंद्र गुप्ता और मां अनीता गुप्ता एक गृहणी और भाई और बहन को दिया है, जिन्होंने हमेशा उनके सपनों को साकार करने में कदम-कदम पर उनका सहयोग दिया.
परिवार जिला के बड़ौता गांव का मूल निवासी है लेकिन करीब 20 सालों से करनाल में ही स्थाई रूप से रह रहा है. प्रिया ने अपनी स्कूली पढ़ाई दयाल सिंह पब्लिक स्कूल करनाल से की है. अब प्रशिक्षण के बाद 25 वर्षीय प्रतिभाशाली प्रिया गुप्ता अदालत में जज की कुर्सी पर बैठकर न्याय करती हुई नजर आएंगी.
प्रिया का यूथ को संदेश
प्रिया ने कहा कि पहले प्रयास में परीक्षा को क्लियर करना एक शानदार एहसास है. बीकॉम-एलएलबी करते समय मैंने न्यायिक सेवा परीक्षा की तैयारी करना शुरू कर दी थी. मेरे पिता मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा रहे हैं और उन्होंने हमेशा मुझे अपने लक्ष्य की और निर्देशित किया है.
प्रिया ने दूसरे युवाओं के लिए संदेश देते हुए कहा कि दृढ़ता सफलता की कुंजी है. यदि आप दृढ़ता से परिश्रम करते हैं तो कोई भी आपको आपके लक्ष्य को प्राप्त करने से नहीं रोक सकता. जब ठान लिया और फिर कोई भी मुश्किल उनकी मंजिल में बाधा नहीं बन सकती.
ये भी पढ़ेंः- हरियाणा में 2024 तक हर जिले में होगा ओल्ड एज होम, सरकार ने HC में दी जानकारी
प्रिया ने उन सभी अभिभावकों से अपील है कि अपनी बेटियों को खूब पढ़ाई और उन्हें खुले मन से आगे बढ़ने दें. लड़कियां भी माता-पिता के विश्वास को बनाए रखते हुए खूब मेहनत कर अपनी मंजिल हासिल करें.
वहीं प्रिया के माता-पिता ने बताया कि आज हम बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा कि प्रिया बहुत मेहनती लड़की है. उन्हें उम्मीद है कि वे अपनी क्षमता के अनुसार समाज के हित में सर्वश्रेष्ठ काम करेगी.