करनाल: हरियाणा के करनाल में आए दिन महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले सामने आ रहे हैं. करनाल में एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. युवती पिछले 20 दिनों से लापता थी. करनाल सिविल लाइन थाना के अंतर्गत इलाके से 20 वर्षीय एक युवती कुछ दिन पहले अचानक लापता हो गई थी. परिजनों ने युवती को काफी ढूंढा, लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं लगा. इसके बाद परिजन पुलिस के पास पहुंचे और युवते के गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया.
ये भी पढ़ें: करनाल लघु सचिवालय के सामने मिला शव, हाथ पर लिखा है सुनील गिरी, पहचान में जुटी पुलिस
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया और कार्रवाई शुरू कर दी. लेकिन, पुलिस इस मामले में कोई भी जानकारी जुटाने असफल रही. वहीं, परिजनों ने होटल में एक कमरे में पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने के आरोप रोडवेज विभाग के 2 कर्मचारियों पर लगाए हैं. घटना की जानकारी पीड़िता ने अपने परिजनों को खुद बताई है, जिसके बाद परिजनों द्वारा इसकी शिकायत करनाल सिविल लाइन थाने में दी है.
ये भी पढ़ें: करनाल के निसिंग कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में डॉक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार, 28 हजार के साथ एससीबी ने रंगे हाथ पकड़ा
बताया जा रहा है कि, गुरुवार देर रात अचानक युवती अपने घर पहुंची, जिसे देखकर परिजन घबरा गए. परिजनों को देखकर युवती जोर-जोर से रोने लगी. परिजनों ने युवती से पूरी जानकारी ली और युवती ने भी सारी बात अपने परिजनों को बताई. युवती ने अपने परिजनों को बताया कि आरोपी रोडवेज कर्मचारी रविंदर और वेद उसे बहला फुसलाकर होटल में ले गए, जहां पर दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. विरोध करने पर उन्होंने मारपीट कर किसी को भी इस घटना की जानकारी नहीं देने की धमकी दी.
करनाल सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता के परिजनों ने थाने में युवती के साथ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस की टीम आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुट गई है. आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल इस मामले में तफ्तीश जारी है. - बलजीत सिंह, करनाल सिविल लाइन थाना प्रभारी