करनाल: सीएम सिटी करनाल में आईटीआई जा रही एक लड़की का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया. दो लड़कों ने पीड़िता को पुरानी रंजिश के चलते किडनैप कर लिया और उसके साथ बेरहमी से मारपीट की. घटना उस समय की है जब लड़की करनाल के तरावड़ी में ITI के लिए जा रही थी. सुबह के 9 बज रहे थे. लड़की घर से निकली थी कि इसी बीच दो लड़कों ने पहले लड़की को अपनी गाड़ी से टक्कर मारी और फिर उसे गाड़ी में उठाकर ले गये.
आरोपियों ने पहले लड़की के साथ बेरहमी से मारपीट की. पिटाई के चलते लड़की बेसुध हो गई. जब लड़की को होश आया. तो उसने खुद को तरावड़ी रेलवे स्टेशन पर पाया. इस दौरान लड़की बुरी तरह से जख्मी भी हो गई. पीड़िता ने बताया कि जब वो सुबह 9 बजे तरावड़ी में आईटीआई के लिए जा रही थी. पीछे से एक गाड़ी में दो लड़के आए. जिनके मुंह कपड़े से बने हुए थे. उन्होंने पहले पीड़िता को टक्कर मारी, फिर उसको पकड़कर गाड़ी में बिठा लिया. जिसके बाद उसकी आंखों और मुंह को कपड़े से बांध दिया.
ये भी पढ़ें: बल्लभगढ़ में व्यापारी की पिटाई का मामला: सामने आया सीसीटीवी फुटेज, ईंट से किया हमला
आरोपी लड़की के साथ मारपीट करते रहे. पीड़िता के साथ इतनी मारपीट की गई कि वो बेसुध हो गई. जिसने कई घंटे के बाद खुद को तरावड़ी रेलवे स्टेशन के पास पड़ा हुआ पाया. परिजनों ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लड़की के बयान दर्ज कर लिए. पीड़िता के सिर और पैर में ज्यादा गंभीर चोटें आई हैं. पीड़िता के सिर में कई टांके भी लगाए गए हैं. उसे तरावड़ी के नागरिक हॉस्पिटल में पहले भर्ती किया गया. बाद में करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. मामला गांव की पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है.
पीड़िता के पिता ने बताया कि गांव के विजय पुत्र कर्मवीर द्वारा उनकी बेटी का अपहरण किया था. इस वारदात में एक और लड़का भी शामिल है. मामला पुरानी रंजिश का है. क्योंकि पहले भी अपहरण करने वाले लड़के के परिवार की तरफ से पीड़ित परिवार पर दो बार हमला किया जा चुका है. इसकी पुलिस से भी शिकायत की गई थी. आरोपी लगातार पीड़ित परिवार को अपहरण की धमकी दे रहे थे.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर तरावड़ी थाना पुलिस पहुंची. पुलिस ने लड़की से पूरी घटना की जानकारी ली. हालांकि उस समय लड़की डरी हुई थी. इसलिए वह अपने पूरे बयान दर्ज नहीं कर पाई. लड़की की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर द्वारा लड़की को तरावड़ी के हॉस्पिटल से करनाल में कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया. तरावड़ी थाना प्रभारी ने कहा कि जल्द ही लड़की के बयान दोबारा दर्ज करवाए जाएंगे. उसी आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद से अपहरण किये गये व्यापारी का नैनीताल से मिला शव, बिजनेस पार्टनर पर लगाया हत्या का आरोप