ETV Bharat / state

...ताकि मास्क पहनना ना हो बोरिंग, इसलिए करनाल के डॉक्टर ने बना दिए फैशन वाले मास्क - करनाल तीन हजार मास्क बांटे

चड्ढा परिवार के मुखिया करमचंद चड्ढा वैसे तो डॉक्टर हैं, जो अपना क्लीनिक चलाते हैं. जब से लॉकडाउन हुआ है वो तब से अपने परिवार के साथ मिलकर डिजाइनर मास्क तैयार कर रहे हैं. इस काम में उनकी पत्नी बिंदु और दोनों बच्चे भी मदद करते हैं.

karnal chadha family making designer mask
करनाल की चड्ढा फैमली बना रही डिजाइनर मास्क
author img

By

Published : May 8, 2020, 1:40 PM IST

करनाल: कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में मास्क एक अहम भूमिका निभा रहा है, सरकार की ओर से घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है, लेकिन फिर भी कई लोग ऐसे हैं जो मास्क पहनने से हिचकिचाते हैं. मास्क नहीं पहनने का एक कारण ये भी होता है कि मास्क स्टाइलिश नहीं होते हैं, ऐसे में लोगों को मास्क पहनना बोरिंग लगता है.

ऐसे लोगों को मास्क पहनने की आदत लग जाए, इसी मकसद से करनाल की चड्ढा फैमली रंगबिरंगे और डिजाइनर मास्क बना रही है. चंड्ढा परिवार तिरंगे मास्क, अलग-अलग रंगों वाला मास्क, खाकी मास्क, मास्क के ऊपर शीलड लगा मास्क बना रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग मास्क पहन सकें.

क्लिक कर देखें रिपोर्ट

हर व्यवसाय के लिए अलग-अलग मास्क

करमचंद चड्ढा मास्क पहनने वाली के ड्यूटी और व्यवसाय के अनुसार मास्क तैयार करते हैं. जैसे स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में काम करने वालों के लिए तिरंगा मास्क तो पुलिस वालों के लिए खादी कपड़े पर लाल-नीली पट्टी वाले मांस को तैयार कर निशुल्क उपलब्ध करवा रहे हैं.

बता दें कि चड्ढा परिवार के मुख्या करमचंद चड्ढा वैसे तो डॉक्टर हैं, जो अपना क्लीनिक चलाते हैं. जब से लॉकडाउन हुआ है वो तब से अपने परिवार के साथ मिलकर डिजाइनर मास्क तैयार कर रहे हैं. इस काम में उनकी पत्नी बिंदु और दोनों बच्चे भी मदद करते हैं.

ये भी पढ़िए: 45 दिन से बंद पड़ा एशिया का सबसे बड़ा मोटर मार्केट, 12 हजार मैकेनिकों पर रोजगार संकट

पूरा परिवार घर का काम करने के बाद करीब 10 बजे मास्क बनाने बैठता है और फिर रात के करीब 11 बजे तक मास्क बनाता है. अभी तक चड्ढा परिवार 3 हजार मास्क भी फ्री में लोगों को बांट चुका है.

करनाल: कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में मास्क एक अहम भूमिका निभा रहा है, सरकार की ओर से घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है, लेकिन फिर भी कई लोग ऐसे हैं जो मास्क पहनने से हिचकिचाते हैं. मास्क नहीं पहनने का एक कारण ये भी होता है कि मास्क स्टाइलिश नहीं होते हैं, ऐसे में लोगों को मास्क पहनना बोरिंग लगता है.

ऐसे लोगों को मास्क पहनने की आदत लग जाए, इसी मकसद से करनाल की चड्ढा फैमली रंगबिरंगे और डिजाइनर मास्क बना रही है. चंड्ढा परिवार तिरंगे मास्क, अलग-अलग रंगों वाला मास्क, खाकी मास्क, मास्क के ऊपर शीलड लगा मास्क बना रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग मास्क पहन सकें.

क्लिक कर देखें रिपोर्ट

हर व्यवसाय के लिए अलग-अलग मास्क

करमचंद चड्ढा मास्क पहनने वाली के ड्यूटी और व्यवसाय के अनुसार मास्क तैयार करते हैं. जैसे स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में काम करने वालों के लिए तिरंगा मास्क तो पुलिस वालों के लिए खादी कपड़े पर लाल-नीली पट्टी वाले मांस को तैयार कर निशुल्क उपलब्ध करवा रहे हैं.

बता दें कि चड्ढा परिवार के मुख्या करमचंद चड्ढा वैसे तो डॉक्टर हैं, जो अपना क्लीनिक चलाते हैं. जब से लॉकडाउन हुआ है वो तब से अपने परिवार के साथ मिलकर डिजाइनर मास्क तैयार कर रहे हैं. इस काम में उनकी पत्नी बिंदु और दोनों बच्चे भी मदद करते हैं.

ये भी पढ़िए: 45 दिन से बंद पड़ा एशिया का सबसे बड़ा मोटर मार्केट, 12 हजार मैकेनिकों पर रोजगार संकट

पूरा परिवार घर का काम करने के बाद करीब 10 बजे मास्क बनाने बैठता है और फिर रात के करीब 11 बजे तक मास्क बनाता है. अभी तक चड्ढा परिवार 3 हजार मास्क भी फ्री में लोगों को बांट चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.