करनाल: नीलोखेड़ी के नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में कार सवार चार लोग चोटिल हुए हैं. जिन्हें नीलोखेड़ी के नागरिक अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है.
हादसा बुटाना थाने के पास हुआ. जहां हाइवे पर लगी लोहे की ग्रील से टकराकर कार सर्विस रोड पर जाकर पलट गई. पलटने की वजह से कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन गनीमत ये रही है कि कार सवारों को गंभीर चोटें नहीं आई. घायल हुए चार लोगों में पुरुष, महिला और दो बच्चे शामिल हैं. जिनका इलाज जारी है.
ये भी पढ़िए: चरखी दादरी: बाइक सवार युवकों ने मकान पर की फायरिंग, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि कार चंडीगढ़ से दिल्ली जा रही थी. इस दौरान बुटाना थाने के पास ये हादसा हुआ. पुलिस के मुताबिक कार चालक को नींद आने की वजह से चालक कार से नियंत्रण खो बैठा. जिसके बाद कार लोहे की ग्रील से टकराने के बाद सर्विस रोड पर जाकर पलट गई.