करनाल: पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम को बुधवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में सोनू नाम के आरोपी की निशानदेही पर रवि नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. रिमांड पर सोनू ने दो साथियों के नाम लिए थे. जिममें से पुलिस ने रवि को गिरफ्तार कर लिया, जबकि आरिफ नाम का एक आरोपी फरार है.
आरिफ उत्तर प्रदेश के शामली जिले का रहना वाला है. पुलिस ने रवि से चोरी की एक मोटरसाइकिल भी बरामद की. पूछताछ में आरोपी सोनू ने बताया कि वो मोटरसाइकिल मैकेनिक है और गांव बरसत में उसकी दुकान है. आरोपी दुकान पर ही मोटरसाइकिल की खरीद फरोख्त का काम करता है. आरोपी अलग-अलग जगहों से मोटरसाइकिलों की चोरी करता और अपनी दुकान पर बेचता था.
उसने बताया कि उसकी दुकान से रवि और आरिफ मोटरसाइकिल खरीदते और अन्य लोगों को बेचते थे. सोनू ने खुलासा किया कि अब तक उसने 10 मोटरसाइकिलें थाना सिविल लाइन करनाल और 17 मोटरसाइकिल पानीपत से चोरी की हैं.
ये भी पढ़ें:-कोरोना महामारी पर खर्च 345 करोड़ रु को लेकर किरण चौधरी ने सरकार पर बोला हमला
पुलिस के मुताबिक रवि पहले से ही बाइक चोरी के केस में जेल मे था. कोरोना काल में मिली जमानत के चलते वो जेल से बाहर था. पुलिस ने आरोपी आरिफ के घर से चार और बाकी की बाइकें सोनू और रवि के कब्जे से बरामद की हैं. पुलिस अधिकारी रोहताश का कहना है कि आरोपियों को कोर्ट मे पेश कर जेल भेज दिया जाएगा. वहीं तीसरे आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.