कैथल: पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने नाइट कर्फ्यू को लेकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने फुटपाथ पर धंधा करने वाले दुकानदारों और बेवजह घूम रहे लोगों को नाइट कर्फ्यू शुरू होने से पहले लौटने की फटकार लगाते हुए उन्हें घर भेजा.
ये भी पढ़ें: सोनीपत में नाइट कर्फ्यू को लागू करवाने के लिए पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
इस दौरान पुलिस अधीक्षक के साथ थाना प्रबंधक शहर व सिविल लाइन के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे. जिन्हें आदेश देते हुए अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने कहा कि कि निर्धारित समय के दौरान नियमों की अवहेलना करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए. वहीं पुलिस प्रशासन को विभिन्न प्रचार-प्रसार के माध्यम से नागरिकों को नाइट कर्फ्यू के बारे में जागरूक करने का भी आदेश दिया.
ये भी पढ़ें: पानीपत में सिर्फ कागज़ों में ही लगा है नाइट कर्फ्यू! रात 11 बजे तक खुले मिले ढाबे
एसपी लोकेंद्र सिंह ने अपील की कि सभी समाजिक, धार्मिक संस्थाएं इस दिशा में कार्य करते हुए लोगों को जागरूक करें. उन्होंने सभी नागरिकों को संदेश दिया कि उनके जागरूकता व सार्थक सहयोग से ही कोरोना को मात दी जा सकती है.
उन्होंने आम लोगों से नियमों की कड़ाई से पालन करने की अपील की. साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग कोरोना नियमों की पालना नहीं करते पकड़े जाएंगे. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.