ETV Bharat / state

करनाल जश हत्याकांड: मोबाइल गेम खेल रहा था बच्चा, चाची ने चार्जर की तार से घोंट दिया मासूम का गला - jash hatyakand karnal

jash hatyakand latest news: करनाल में हुए 5 साल के बच्चे जश की हत्या (jash hatyakand karnal) के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस पूछताछ में आरोपी अंजली ने हत्या करने का गुनाह कबूल किया है.

Jash murder case in Karnal
आरोपी चाची ने इस मामले पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.
author img

By

Published : Apr 11, 2022, 11:41 AM IST

Updated : Apr 14, 2022, 5:55 PM IST

करनाल: कमालपुर रोड़ान गांव में हुए 5 साल के जश हत्याकांड में चौंकाने वाली बात निकलकर सामने आई (jash hatyakand) है. पुलिस सूत्रों की मानें तो बच्चे की हत्या की आरोपी उसकी चाची ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में उसने बताया है कि उसी ने ही मोबाइल चार्जर की तार से गला घोंटकर जश की हत्या की थी.

आरोपी चाची अंजली ने पुलिस को बताया कि उसने इस वारदात को तब अंजाम दिया जब बच्चा अपनी चाची के बेड पर मोबाइल में गेम खेल रहा था. उसी दौरान उसने मोबाइल चार्जर की तार से जश का गला घोंट दिया. इस वजह से यश के नाक और कान से खून भी निकल आया था. आरोपी चाची अंजली ने पुलिस को यह भी बताया कि शव फेंकने से पहले उसने ही अपने पड़ोसी को कहा था कि तुम अपने छत पर भी देख लो कहीं कोई फेंक कर चला ना गया हो. इसके बाद अगले दिन सुबह होते ही जब पड़ोस की महिलाएं (सास-बहू) छत पर गईं तो जश की डेडबॉडी को देखकर कांप गई.

करनाल जश हत्याकांड: मोबाइल गेम खेल रहा था बच्चा, चाची ने चार्जर की तार से घोंट दिया मासूम का गला

कैसे मिला बच्चे का शव- 6 अप्रैल को सुबह करीब साढ़े पांच बजे पड़ोसन कौशल्या अपने पशुओं को चारा डाल रही थी. इस दौरान उसे उनकी छत पर कुछ गिरने की आवाज आई. इस बारे में उसने साथ लगते मकान की महिला को छत पर देखने के लिए कहा तो जश की चाची ने टीन शेड पर बच्चे को देखकर चिल्लाना शुरू किया. इस दौरान तेज आवाज को सुनकर लोग इकट्‌ठा हो गए और डेडबॉडी बरामद की गई. परिजनों ने हंगामा कर दिया. बच्चे के माता-पिता ने परिवार के कई लोगों पर शक जाहिर किया. पुलिस शक के आधार पर 6 अप्रैल से ही इस मामले में गांव के कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी.

बीते शनिवार को इस मामले में आरोपी अंजली पत्नी विकास को गिरफ्तार किया गया. रविवार को पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया है. रिमांड के दौरान अन्य आरोपियों और संदिग्धों की संलिप्तता और भूमिका के बारे में गहनता से पूछताछ व जांच जारी है.

ये भी पढ़ें- पड़ोसी के मकान की छत पर मिला 5 साल के लापता बच्चे का शव, भीख मांगने वाले बाबा पर शक

क्या है पूरा मामला? 5 अप्रैल को कमालपुर रोड़ान गांव के विकास ने शिकायत दी थी कि उसके ताऊ के लड़के रामफल का पांच साल का बच्चा जश सुबह 11:30 बजे से गायब है. उन्होंने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक बाबा पर शक जाहिर (jash hatyakand) किया. पुलिस ने इस मामले में संदिग्ध बाबा को जांच में शामिल किया. जांच में बाबा की भूमिका नहीं पाई गई. इसके बाद गांव में गांव वालों के साथ पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया गया था. 6 अप्रैल सुबह पुलिस के सर्च अभियान में 10 से 12 घरों की तलाशी बाकी थी कि इस दौरान बच्चे का शव पड़ोस के ही घर के एक शेड के ऊपर बरामद हुआ था.

ये भी पढ़ें-करनाल यश हत्या मामला: तंत्र-मंतर के चलते मर्डर का शक, परिवार के ही कई लोग हिरासत में

जश हत्याकांड में पहली गिरफ्तारी, 3 दिन के पुलिस रिमांड पर आरोपी चाची, खुद को बताया गर्भवती

करनाल: कमालपुर रोड़ान गांव में हुए 5 साल के जश हत्याकांड में चौंकाने वाली बात निकलकर सामने आई (jash hatyakand) है. पुलिस सूत्रों की मानें तो बच्चे की हत्या की आरोपी उसकी चाची ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में उसने बताया है कि उसी ने ही मोबाइल चार्जर की तार से गला घोंटकर जश की हत्या की थी.

आरोपी चाची अंजली ने पुलिस को बताया कि उसने इस वारदात को तब अंजाम दिया जब बच्चा अपनी चाची के बेड पर मोबाइल में गेम खेल रहा था. उसी दौरान उसने मोबाइल चार्जर की तार से जश का गला घोंट दिया. इस वजह से यश के नाक और कान से खून भी निकल आया था. आरोपी चाची अंजली ने पुलिस को यह भी बताया कि शव फेंकने से पहले उसने ही अपने पड़ोसी को कहा था कि तुम अपने छत पर भी देख लो कहीं कोई फेंक कर चला ना गया हो. इसके बाद अगले दिन सुबह होते ही जब पड़ोस की महिलाएं (सास-बहू) छत पर गईं तो जश की डेडबॉडी को देखकर कांप गई.

करनाल जश हत्याकांड: मोबाइल गेम खेल रहा था बच्चा, चाची ने चार्जर की तार से घोंट दिया मासूम का गला

कैसे मिला बच्चे का शव- 6 अप्रैल को सुबह करीब साढ़े पांच बजे पड़ोसन कौशल्या अपने पशुओं को चारा डाल रही थी. इस दौरान उसे उनकी छत पर कुछ गिरने की आवाज आई. इस बारे में उसने साथ लगते मकान की महिला को छत पर देखने के लिए कहा तो जश की चाची ने टीन शेड पर बच्चे को देखकर चिल्लाना शुरू किया. इस दौरान तेज आवाज को सुनकर लोग इकट्‌ठा हो गए और डेडबॉडी बरामद की गई. परिजनों ने हंगामा कर दिया. बच्चे के माता-पिता ने परिवार के कई लोगों पर शक जाहिर किया. पुलिस शक के आधार पर 6 अप्रैल से ही इस मामले में गांव के कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी.

बीते शनिवार को इस मामले में आरोपी अंजली पत्नी विकास को गिरफ्तार किया गया. रविवार को पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया है. रिमांड के दौरान अन्य आरोपियों और संदिग्धों की संलिप्तता और भूमिका के बारे में गहनता से पूछताछ व जांच जारी है.

ये भी पढ़ें- पड़ोसी के मकान की छत पर मिला 5 साल के लापता बच्चे का शव, भीख मांगने वाले बाबा पर शक

क्या है पूरा मामला? 5 अप्रैल को कमालपुर रोड़ान गांव के विकास ने शिकायत दी थी कि उसके ताऊ के लड़के रामफल का पांच साल का बच्चा जश सुबह 11:30 बजे से गायब है. उन्होंने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक बाबा पर शक जाहिर (jash hatyakand) किया. पुलिस ने इस मामले में संदिग्ध बाबा को जांच में शामिल किया. जांच में बाबा की भूमिका नहीं पाई गई. इसके बाद गांव में गांव वालों के साथ पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया गया था. 6 अप्रैल सुबह पुलिस के सर्च अभियान में 10 से 12 घरों की तलाशी बाकी थी कि इस दौरान बच्चे का शव पड़ोस के ही घर के एक शेड के ऊपर बरामद हुआ था.

ये भी पढ़ें-करनाल यश हत्या मामला: तंत्र-मंतर के चलते मर्डर का शक, परिवार के ही कई लोग हिरासत में

जश हत्याकांड में पहली गिरफ्तारी, 3 दिन के पुलिस रिमांड पर आरोपी चाची, खुद को बताया गर्भवती

Last Updated : Apr 14, 2022, 5:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.