ETV Bharat / state

करनाल की मान कॉलोनी में बदमाशों ने मचाया उत्पात, सरेआम लहराए हथियार - 12 युवकों को गिरफ्तार

रविवार रात मान कॉलोनी में हाथों में हथियार लहराते हुए करीब 25 बाइक पर सवार होकर 60 से भी ज्यादा युवकों ने उत्पात मचाया. पुलिस ने मामले की गम्भीरता को समझते हुए रात में ही मामले को ट्रेस करके 12 युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

करनाल की मान कॉलोनी में बदमाशों ने मचाया उत्पात
author img

By

Published : Sep 3, 2019, 9:59 PM IST

करनाल: जिले में रविवार रात करीब 25 मोटरसाइकिलों पर 60 से भी ज्यादा युवक सवार होकर हाथों में हथियार लहराते हुए मान कॉलोनी में पहुंचे. जहां उन्होंने एक घर को टारगेट करके तोड़-फोड़ की और घर का दरवाजा खुलवाने की कोशिश करने लगे.

मौके पर जब ईटीवी भारत की टीम पहुंची, तब कॉलोनी में भीड़ लगी हुई थी. कॉलोनी में लोगों के अन्दर दहशत का माहौल था. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि बहुत सारे युवकों ने शोर मचाते और गालियां देते हुए गेट को तोड़ने की कोशिश की. लेकिन गेट तोड़ने में नाकामयाब रहे.

करनाल की मान कॉलोनी में बदमाशों ने मचाया उत्पात, सरेआम लहराए हथियार

ये भी पढ़ें: मीडिया कर्मियों से विधायक असीम गोयल ने की बदतमीजी, कहा- बंद करो कैमरा

डीएसपी राजीव कुमार ने पत्रकार वार्ता में बताया कि पुलिस ने कार्रवाई में तेजी लाते हुए रात को ही इस घटना से जुड़े 12 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया के यह जांच का विषय है. कुछ के फोन ट्रेस आउट हुए हैं पुलिस तलाश में जुटी हुई है. जांच में जो भी सामने आएगा कार्रवाई की जाएगी.

करनाल: जिले में रविवार रात करीब 25 मोटरसाइकिलों पर 60 से भी ज्यादा युवक सवार होकर हाथों में हथियार लहराते हुए मान कॉलोनी में पहुंचे. जहां उन्होंने एक घर को टारगेट करके तोड़-फोड़ की और घर का दरवाजा खुलवाने की कोशिश करने लगे.

मौके पर जब ईटीवी भारत की टीम पहुंची, तब कॉलोनी में भीड़ लगी हुई थी. कॉलोनी में लोगों के अन्दर दहशत का माहौल था. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि बहुत सारे युवकों ने शोर मचाते और गालियां देते हुए गेट को तोड़ने की कोशिश की. लेकिन गेट तोड़ने में नाकामयाब रहे.

करनाल की मान कॉलोनी में बदमाशों ने मचाया उत्पात, सरेआम लहराए हथियार

ये भी पढ़ें: मीडिया कर्मियों से विधायक असीम गोयल ने की बदतमीजी, कहा- बंद करो कैमरा

डीएसपी राजीव कुमार ने पत्रकार वार्ता में बताया कि पुलिस ने कार्रवाई में तेजी लाते हुए रात को ही इस घटना से जुड़े 12 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया के यह जांच का विषय है. कुछ के फोन ट्रेस आउट हुए हैं पुलिस तलाश में जुटी हुई है. जांच में जो भी सामने आएगा कार्रवाई की जाएगी.

Intro:सीएम सिटी करनाल के लोग दहशत में क्राइम की वारदातों का ग्राफ में लगातार एक के बाद एक अलग अलग मामलों में हत्या, लूट, चोरी ,डकैती और गुंडागर्दी में हो रही है बढ़ोतरी, बीती रात गुंडई तत्व हाथों में हथियार लहराते हुए लगभग 25 बाइकों पर 60 से भी ज्यादा युवकों ने शहर के सुभाष कॉलोनी , रेलवे रोड ,कैथल रोड ,से होते हुए पहुंचे मान कॉलोनी, किया एक मकान पर हमला, कॉलोनी के लोगों में बना डर का माहौल, सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची मौके पर ,इतने में सभी गुंडई तत्व हुए फरार ।


Body:भईया यह सीएम का शहर है मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर यहां के विधायक हैं और प्रदेश के मुख्यमंत्री भी है । आपको बता दें जिस कॉलोनी में गुंडई तत्वों ने बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश की वह कॉलोनी मुख्यमंत्री के निवास स्थान से ज्यादा दूर नहीं है । लगभग 25 मोटरसाइकिलों पर 60 से भी ज्यादा सवार गुंडई तत्व हाथों में हथियार लहराते हुए शहर के विभिन्न रास्तों सुभाष कॉलोनी, रेलवे रोड, कैथल रोड से होते हुए मान कॉलोनी पहुंचे । अब सोचनीय विषय यह है के इतने रास्तों से होते हुए गुंडई तत्व शोर मचाते हुए हथियारों से लैस होकर मान कॉलोनी के एक मकान में हमला करते हैं तो क्या जिन रास्तों से वह आए हैं चौक चौराहों पर पुलिस ने नहीं देखा होगा या फिर वह पुलिस का वहां ना होना अपने आप मे सबाल खड़ा करता है और अगर थी तो किसी ने भी उनको रोकने की हिम्मत ना करते हुए गंभीरता से नही लिया । मुख्यमंत्री के शहर में इस तरह की वारदातों का होना शहर के आम लोगों और प्रदेश की जनता पर क्या असर डालने वाला है यह तो अब समय बताएगा । वहीं जब रात को ईटीवी भारत की टीम घटना स्थल पर पहुंची तो देखा कलौनी के लोग इकट्ठे हो चुके थे और सभी में दहशत का माहौल बना हुआ था । वही स्थानीय लोगों ने बताया के जिस समय घर के ऊपर हमला बोला गया तो बहुत सारे युवकों ने शोर मचाते और गालियां देते हुए गेट को तोड़ने की कोशिश की और गनीमत यह रही कि किसी ने भी घर का गेट नही खोल । अगर कोई सामने आ जाता तो शायद बड़ी वारदात को अंजाम गुंडई तत्वों द्वारा दे दिया जाता । उन्होंने बताया इस तरह की वारदात हमारी कॉलोनी में पहले कभी नहीं हुई सभी लोग बताते बताते काफी भयभीत हो रहे थे । कई लोगों ने तो यह भी बताया की यहां आस-पास नशे का कारोबार भी चलता है और नशे के चलते इस तरह के की वारदातें शहर में बढ़ती ही जा रही है प्रशासन से मांग करते हुए लोगों ने कहा कि इसके ऊपर जल्द से जल्द प्रशासन कोई ठोस कदम उठाए ताकि लोगों को चैन की सांस मिल सके ।


Conclusion:जिस मकान पर हमला बोला गया उसकी मालकिन कृष्णा ने बताया की लगभग लगभग 25 मोटरसाइकिल पर 50 से भी ज्यादा बदमाश जिनमें से कुछ नकाबपोश थे और कुछ के चेहरे दिखाई दे रहे थे उन्होंने आते ही मेरे घर के गेट को तोड़ना शुरू कर दिया और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए शोर मचाते रहे लेकिन हमने गेट नही खोला । वहीं पुलिस ने बताया के यह जांच का विषय है । कुछ के फोन ट्रेस आउट हुए हैं पुलिस तलाश में जुटी हुई है ।जांच की में जो भी सामने निकलेगा कार्रवाई की जाएगी । बाईट - कृष्णा, मकान मालकिन बाईट - रामपाल - पुलिस कर्मी वन 2 वन विद कॉलोनी पीपल्स
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.