करनाल: हिंदी पंचांग के अनुसार इस बार दो हिंदू महीने पड़े हैं. ये दोनों महीने फाल्गुन और चैत्र हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार एक साल का अंतिम महीना है तो दूसरा महीना साल की शुरुआत है. दोनों ही महीने सनातन धर्म के लोगों के लिए काफी अहम रखते हैं क्योंकि इसमें कई मुख्य त्योहार आते हैं. तो आइये जानते हैं मार्च के महीने में कौन-कौन से त्योहार कब पड़ रहे हैं.
हिंदू पंचांग के अनुसार 3 मार्च को आमलकी एकादशी का त्योहार है.
- 4 मार्च शनि प्रदोष व्रत है.
- 7 मार्च होलिका दहन, फाल्गुन पूर्णिमा व्रत है.
- 8 मार्च को धुलंडी का त्योहार है.
- 9 मार्च 2023 भाई दूज है.
- 11 मार्च सकष्टी चतुर्थी मनाई जाएगी.
- 12 मार्च रंग पंचमी है.
- 14 मार्च शीतला सप्तमी है.
- 15 मार्च मीन संक्रांति है जबकि इस दिन से खरमास शुरू होंगे.
- 18 मार्च पापमोचिनी एकादशी है.
- 19 मार्च कृष्ण प्रदोष व्रत है.
- 20 मार्च मासिक शिवरात्रि है.
- 21 मार्च चैत्र अमावस्या है.
- 22 मार्च चैत्र नवरात्रि, गुड़ी पड़वा, झूलेलाल जयंती मनाई जाएगी.
- 23 मार्च रमजान शुरू है और चेटी चंड है.
- 24 मार्च गणगौर, मत्स्य जयंती, गौरी पूजा है.
- 25 मार्च विनायक चतुर्थी, लक्ष्मी पंचमी है.
- 29 मार्च चैत्र नवरात्रि अष्टमी है.
- 30 मार्च राम नवमी है
- 31 मार्च चैत्र नवरात्रि समाप्त होने के बाद महीने का भी समापन हो जाएगा.
सनातन धर्म के लिए मार्च का महीना काफी अहम है क्योंकि इसमें हिंदुओं का प्रमुख त्योहार होली मनाया जाता है. इसी महीने में चैत्र नवरात्रि भी आएगी 25 में हिंदू धर्म के लोग उपवास रखकर माता रानी के प्रति अपनी आस्था जाहिर करते हैं. नवरात्रि भी हिंदू धर्म में काफी महत्व रखते हैं. इसलिए यह महीना और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है.
यह भी पढ़ें-आज का अशुभ मुहूर्त रहेगा ज्यादा प्रभावी, इस दौरान भूलकर ना करें ये काम
अगर मार्च महीने की बात हिंदुओं के साथ यह मुस्लिम धर्म के लोगों के भी लिए भी काफी अहम है क्योंकि मुस्लिम धर्म में रमजान का महीना काफी पवित्र माना जाता है. पूरे महीने के दौरान मुस्लिम धर्म के लोग रोजे रखते हैं . और यह रमजान का महीना भी मार्च महीने में 23 मार्च से शुरू हो रहा है . ऐसे में दो धर्मों के लोगों के लिए यह महीना काफी पवित्र माना गया है.