करनाल: अमृतपाल मामले में अब हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी भी कूद पड़ी है. हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के सदस्य बलजीत सिंह दादूवाल शुक्रवार शाम को कुरुक्षेत्र के छठी पातशाही गुरुद्वारा में पहुंचे. हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मेंबर बलजीत सिंह दादूवाल ने कहा कि पंजाब पुलिस इस सारे मामले पर ड्रामा क्रिएट करने का माहौल पैदा कर रही है. पुलिस ने जिन बेकसूर लोगों को गिरफ्तार किया है उन्हें छोड़ा दिया जाना चाहिए.
बलजीत सिंह दादूवाल ने कहा कि पंजाब के अंदर दहशत का माहौल है. तीन-तीन दिन तक इंटरनेट को बंद किया गया. इससे पंजाब का नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में सिख बसते हैं. सरकार और पुलिस द्वारा ऐसा करने से सिखों की छवि खराब हो रही है. उन्होंने कहा कि भारतीय तिरंगे का विदेशों में अपमान किया जा रहा है. ऐसा विदेशों में न करें.
उन्होंने पंजाब पुलिस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पंजाब पुलिस अमृतपाल को आराम से गिरफ्तार कर सकती थी, लेकिन इस सारे मामले में ड्रामा का माहौल क्रिएट किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बेकसूर लोगों को गिरफ्तार ना किया जाए, बल्कि उन्हें छोड़ा जाए. ऐसा करने से और माहौल ज्यादा खराब हो सकता है.
वहीं, बलजीत दादूवाल के बयान से लगता है कि हरियाणा सिख प्रबंधन कमेटी भी कहीं ना कहीं अमृतपाल के साथ खड़ी है. क्योंकि वह अभी उनको भाई अमृतपाल कहकर बुला रही है. वहीं, अगर बात करें गुरुवार को इस बात का खुलासा हुआ था कि अमृतपाल कुरुक्षेत्र के शाहबाद में 2 दिन ठहरा था और उसके बाद से ही जांच एजेंसियां और स्थानीय पुलिस पंजाब पुलिस के साथ मिलकर अमृतपाल को पकड़ने की कोशिश कर रही है. अमृतपाल भेस बदल-बदल कर और वाहन बदल-बदल कर पुलिस से बचता हुआ घूम रहा है. हरियाणा पुलिस के द्वारा भी जगह-जगह नाके लगाकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ताकि अमृत पाल को गिरफ्तार किया जा सके.
ये भी पढ़ें: Amritpal Singh Case: हरियाणा पुलिस अलर्ट, अमृतपाल और उसके साथी पापलप्रीत की तलाश जारी