ETV Bharat / state

जिला परिषद चुनाव में 293 उम्मीदवारों ने किया नामांकन, 31 को होगी नाम वापसी

करनाल में जिला परिषद चुनाव (district council elections in karnal) को लेकर 25 वार्डों के लिए 293 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. वहीं उम्मीदवार 31 अक्टूबर को अपना नामांकन वापस ले सकेंगे.

Nomination of candidates in Karnal
करनाल में जिला परिषद चुनाव
author img

By

Published : Oct 29, 2022, 12:58 PM IST

करनाल: हरियाणा पंचायती राज चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है. करनाल में जिला परिषद चुनाव (district council elections in karnal) के लिए 25 वार्डों से 293 पुरुष और महिला उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र भरा है. उपायुक्त व जिला निर्वाचन अधिकारी अनीश यादव ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. जिला परिषद चुनाव के लिए 25 वार्डों से 293 उम्मीदवारों ने नॉमिनेशन फाइल किया है. (Haryana Panchayati Raj Election)

उन्होंने बताया कि सरपंच, पंचायत समिति सदस्यों और जिला परिषद सदस्यों का मतदान ईवीएम से होगा. जबकि पंच पद के लिए मतदान बैलेट पेपर से कराया जाएगा. 31 अक्टूबर को उम्मीदवार दोपहर बाद 3 बजे तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. उम्मीदवारों के नामांकन वापस लेने के बाद 31 अक्टूबर को ही चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे और उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी (Nomination of candidates in Karnal) जाएगी.

उपायुक्त ने बताया कि आयोग की ओर से जारी चुनाव की तारीख के मुताबिक ही मतदान कराया जाएगा. 9 नवंबर को पंचायत समिति सदस्यों और जिला परिषद सदस्यों के मतदान होंगे और 12 नवंबर को सरपंच और पंच पद के लिए मतदान होंगे. उन्होंने बताया कि मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य के लिए दोबारा मतदान (रि-पोल) होता है तो वह 12 नवंबर को कराया जाएगा.

इसी तरह किसी सरपंच व पंच पद के लिए दोबारा मतदान (रि-पोल) होता है तो वह 14 नवंबर को होगा. सरपंच और पंच पद के नतीजे उसी दिन चुनाव के बाद घोषित कर दिए जाएंगे, जबकि जिला परिषद सदस्यों और पंचायत समिति सदस्यों के नतीजे सभी चरणों का चुनाव पूरा होने के बाद घोषित किया जाएगा. मतदाताओं से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि वे पंचायती राज संस्था के चुनावों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और बिना बिना भय के अपने मताधिकार का प्रयोग करें. (Haryana Panchayat Election 2022)

यह भी पढे़ं-हरियाणा पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की तारीखों का ऐलान, बचे चार जिलों में 22 और 25 नवंबर को मतदान

कहां कितने हुए नामांकन :

रिटर्निंग अधिकारी के मुताबिक करनाल ब्लॉक समिति के लिए कुल 108 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा है.
घरौंडा ब्लॉक समिति के लिए कुल 163 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा है.
नीलोखेड़ी ब्लॉक समिति के लिए कुल 164 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा है.
कुंजपुरा ब्लॉक समिति के लिए कुल 97 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा है.
मुनक ब्लॉक समिति के लिए कुल 114 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा है.

मुनक खंड में कुल 114 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है.
चिड़ाव ब्लॉक समिति के लिए कुल 67 उम्मीदवार ने नामांकन पत्र भरा है.
निसिंग ब्लॉक समिति के लिए कुल 65 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा है.

करनाल: हरियाणा पंचायती राज चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है. करनाल में जिला परिषद चुनाव (district council elections in karnal) के लिए 25 वार्डों से 293 पुरुष और महिला उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र भरा है. उपायुक्त व जिला निर्वाचन अधिकारी अनीश यादव ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. जिला परिषद चुनाव के लिए 25 वार्डों से 293 उम्मीदवारों ने नॉमिनेशन फाइल किया है. (Haryana Panchayati Raj Election)

उन्होंने बताया कि सरपंच, पंचायत समिति सदस्यों और जिला परिषद सदस्यों का मतदान ईवीएम से होगा. जबकि पंच पद के लिए मतदान बैलेट पेपर से कराया जाएगा. 31 अक्टूबर को उम्मीदवार दोपहर बाद 3 बजे तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. उम्मीदवारों के नामांकन वापस लेने के बाद 31 अक्टूबर को ही चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे और उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी (Nomination of candidates in Karnal) जाएगी.

उपायुक्त ने बताया कि आयोग की ओर से जारी चुनाव की तारीख के मुताबिक ही मतदान कराया जाएगा. 9 नवंबर को पंचायत समिति सदस्यों और जिला परिषद सदस्यों के मतदान होंगे और 12 नवंबर को सरपंच और पंच पद के लिए मतदान होंगे. उन्होंने बताया कि मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य के लिए दोबारा मतदान (रि-पोल) होता है तो वह 12 नवंबर को कराया जाएगा.

इसी तरह किसी सरपंच व पंच पद के लिए दोबारा मतदान (रि-पोल) होता है तो वह 14 नवंबर को होगा. सरपंच और पंच पद के नतीजे उसी दिन चुनाव के बाद घोषित कर दिए जाएंगे, जबकि जिला परिषद सदस्यों और पंचायत समिति सदस्यों के नतीजे सभी चरणों का चुनाव पूरा होने के बाद घोषित किया जाएगा. मतदाताओं से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि वे पंचायती राज संस्था के चुनावों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और बिना बिना भय के अपने मताधिकार का प्रयोग करें. (Haryana Panchayat Election 2022)

यह भी पढे़ं-हरियाणा पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की तारीखों का ऐलान, बचे चार जिलों में 22 और 25 नवंबर को मतदान

कहां कितने हुए नामांकन :

रिटर्निंग अधिकारी के मुताबिक करनाल ब्लॉक समिति के लिए कुल 108 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा है.
घरौंडा ब्लॉक समिति के लिए कुल 163 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा है.
नीलोखेड़ी ब्लॉक समिति के लिए कुल 164 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा है.
कुंजपुरा ब्लॉक समिति के लिए कुल 97 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा है.
मुनक ब्लॉक समिति के लिए कुल 114 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा है.

मुनक खंड में कुल 114 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है.
चिड़ाव ब्लॉक समिति के लिए कुल 67 उम्मीदवार ने नामांकन पत्र भरा है.
निसिंग ब्लॉक समिति के लिए कुल 65 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.