ETV Bharat / state

हरियाणा के शिक्षा मंत्री का फरमान! शिक्षा विभाग के टैबलेट का दुरुपयोग करना पड़ेगा महंगा, टैब लिया जाएगा वापस - नूंह में माहौल

हरियाणा में शिक्षा विभाग के द्वारा पढ़ाई के लिए दिए गए टैबलेट का गलत इस्तेमाल करना छात्रों को महंगा पड़ने वाला है. हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा है कि जो भी बच्चे शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए टैबलेट का गलत इस्तेमाल करेंगे, उनसे टैब वापस ले लिया जाएगा. (Haryana Education Minister on tablet)

Haryana Education Minister on tablet
टैबलेट का दुरुपयोग करने वालों से वापस लिए जाएंगे टैब
author img

By

Published : Aug 16, 2023, 8:48 AM IST

Updated : Aug 16, 2023, 9:21 AM IST

करनाल: हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा है कि जो भी बच्चे शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए टैबलेट का दुरुपयोग करेंगे, उनसे टैब वापस ले लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग ने बच्चों को पढ़ाई करने के लिए टैब दिया है. उन्होंने कहा कि, हरियाणा दुनिया में पहला राज्य है, जिसने इतनी बड़ी संख्या में छात्रों को पढ़ाई के लिए टैब दिए हैं. उन्होंने कहा कि, शिक्षा विभाग में जल्द ही और स्टाफ की भर्ती की जाएगी. दरअसल, हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने 15 अगस्त को करनाल में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्र दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने तिरंगा फहरा कर परेड की सलामी ली. इसके बाद मीडिया से रूबरू होते हुए शिक्षा विभाग के द्वारा दिए गए टैबलेट के दुरुपयोग पर ये बातें कहीं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में क्लर्कों की हड़ताल खत्म, मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बैठक के बाद बनी सहमति, इन चीजों पर बनी सहमति

'टैबलेट का दुरुपयोग करने वालों से वापस लिए जाएंगे टैब': शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि, टैबलेट में सॉफ्टवेयर क्रैक करने वाले छात्रों पर भी सरकार की नजर है. सॉफ्टवेयर क्रैक करने वाले बच्चों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि, शिक्षा विभाग ने टैबलेट इसलिए उपलब्ध कराए थे कि प्रदेश के बच्चे शिक्षा ग्रहण करने में में पीछे ना रह जाएं. लेकिन इस सुविधा का दुरुपयोग करने पर छात्रों से टैब वापस ले लिए जाएंगे.

  • आज 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर करनाल की ऐतिहासिक भूमि पर हमारी प्रगति, संपन्नता तथा आत्मनिर्भर भारत के प्रतीक तिरंगे का ध्वजारोहण किया ।
    इस अवसर पर राष्ट्र की आज़ादी और रक्षा के लिए बलिदान देने वाले अमर शहीदों को स्मरण कर उन्हें सादर नमन किया।
    जय हिन्द ! 🇮🇳 pic.twitter.com/nw7BF8d0SC

    — Ch. Kanwar Pal (@chkanwarpal) August 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'नूंह में माहौल खराब करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई': शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि नूंह का माहौल अच्छा है. कुछ शरारती तत्वों ने माहौल खराब करने की कोशिश की है. उनका जल्द पर्दाफाश किया जाएगा. इस मामले में तेजी से जांच चल रही है. जल्द ही आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में आज बंद रहेंगे शैक्षणिक संस्थान, राजभवन में 'एट होम' कार्यक्रम का आयोजन

'2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य': इस दौरान उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री ने लक्ष्य रखा है कि 2047 तक हमें अपने देश को विकसित राष्ट्र बनाना है. देश को आजाद करवाने के लिए हमारे महापुरुषों ने श्रेष्ठ काम किए, आज हम भी उसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. कोरोना के समय हमने दुनिया की मदद की. इस कार्य का पूरे विश्व में सम्मान हुआ. उन्होंने कहा कि हमें फिट इंडिया की तरफ बढ़ते हुए अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना है. तभी प्रधानमंत्री का सपना पूरा होगा और भारत 2047 में विश्व का सिरमौर बनेगा.

शिक्षा मंत्री ने छात्रों को किया सम्मानित: हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाले 20 प्रतिभाओं को जिला प्रशासन की और से प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया. इसके अलावा परेड में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने प्लाटूनों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाली टीमों को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.

करनाल: हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा है कि जो भी बच्चे शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए टैबलेट का दुरुपयोग करेंगे, उनसे टैब वापस ले लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग ने बच्चों को पढ़ाई करने के लिए टैब दिया है. उन्होंने कहा कि, हरियाणा दुनिया में पहला राज्य है, जिसने इतनी बड़ी संख्या में छात्रों को पढ़ाई के लिए टैब दिए हैं. उन्होंने कहा कि, शिक्षा विभाग में जल्द ही और स्टाफ की भर्ती की जाएगी. दरअसल, हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने 15 अगस्त को करनाल में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्र दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने तिरंगा फहरा कर परेड की सलामी ली. इसके बाद मीडिया से रूबरू होते हुए शिक्षा विभाग के द्वारा दिए गए टैबलेट के दुरुपयोग पर ये बातें कहीं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में क्लर्कों की हड़ताल खत्म, मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बैठक के बाद बनी सहमति, इन चीजों पर बनी सहमति

'टैबलेट का दुरुपयोग करने वालों से वापस लिए जाएंगे टैब': शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि, टैबलेट में सॉफ्टवेयर क्रैक करने वाले छात्रों पर भी सरकार की नजर है. सॉफ्टवेयर क्रैक करने वाले बच्चों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि, शिक्षा विभाग ने टैबलेट इसलिए उपलब्ध कराए थे कि प्रदेश के बच्चे शिक्षा ग्रहण करने में में पीछे ना रह जाएं. लेकिन इस सुविधा का दुरुपयोग करने पर छात्रों से टैब वापस ले लिए जाएंगे.

  • आज 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर करनाल की ऐतिहासिक भूमि पर हमारी प्रगति, संपन्नता तथा आत्मनिर्भर भारत के प्रतीक तिरंगे का ध्वजारोहण किया ।
    इस अवसर पर राष्ट्र की आज़ादी और रक्षा के लिए बलिदान देने वाले अमर शहीदों को स्मरण कर उन्हें सादर नमन किया।
    जय हिन्द ! 🇮🇳 pic.twitter.com/nw7BF8d0SC

    — Ch. Kanwar Pal (@chkanwarpal) August 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'नूंह में माहौल खराब करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई': शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि नूंह का माहौल अच्छा है. कुछ शरारती तत्वों ने माहौल खराब करने की कोशिश की है. उनका जल्द पर्दाफाश किया जाएगा. इस मामले में तेजी से जांच चल रही है. जल्द ही आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में आज बंद रहेंगे शैक्षणिक संस्थान, राजभवन में 'एट होम' कार्यक्रम का आयोजन

'2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य': इस दौरान उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री ने लक्ष्य रखा है कि 2047 तक हमें अपने देश को विकसित राष्ट्र बनाना है. देश को आजाद करवाने के लिए हमारे महापुरुषों ने श्रेष्ठ काम किए, आज हम भी उसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. कोरोना के समय हमने दुनिया की मदद की. इस कार्य का पूरे विश्व में सम्मान हुआ. उन्होंने कहा कि हमें फिट इंडिया की तरफ बढ़ते हुए अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना है. तभी प्रधानमंत्री का सपना पूरा होगा और भारत 2047 में विश्व का सिरमौर बनेगा.

शिक्षा मंत्री ने छात्रों को किया सम्मानित: हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाले 20 प्रतिभाओं को जिला प्रशासन की और से प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया. इसके अलावा परेड में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने प्लाटूनों तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाली टीमों को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया.

Last Updated : Aug 16, 2023, 9:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.