करनाल: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को जन संवाद कार्यक्रम के 21वें दिन की शुरुआत करनाल जिले के गांव जैनपुर साधान से की. इस अवसर पर उन्होंने लोगों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए कहा कि पिछले करीब साढ़े 8 वर्षों में वर्तमान सरकार ने कम बजट में पिछली कांग्रेस सरकार की तुलना में दोगुने कार्य किए हैं. हमने भ्रष्टाचार रहित और बिना भेदभाव, पारदर्शी तरीके से कार्य किया है.
हरियाणा के CM मनोहर लाल ने रविवार को करनाल के इंद्री में जनसंवाद किया. जैनपुर साधान गांव में उन्होंने लोगों की शिकायतें सुनी. साथ ही गांव में जिन बच्चों का जन्मदिन था, उन्हें गिफ्ट दिए. इसके अलावा बाकी बच्चों को भी कुछ किताबें भेंट की. गांव में विकास कार्यों के लिए ग्रांट भी गांव की जनसंख्या के आधार पर जारी की जाएगी. भविष्य में विकास कार्यों के लिए गांव में प्रति व्यक्ति 2 हजार रुपये ग्रांट मिलेगी. मुख्यमंत्री ने सरपंचों से अनुरोध किया कि वह हर परिवार की फैमिली आईडी जरूर बनवाएं.
-
इंद्री के जैनपुर साधान गांव में आयोजित #जनसंवाद कार्यक्रम में आए हुए हर नागरिक की एक-एक बात को ध्यान से सुना एवं शिकायतों के समाधान हेतु तत्काल निर्देश दिए।
— Manohar Lal (@mlkhattar) August 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हरियाणा के नागरिकों को सरकारी योजनाओ आदि का लाभ Direct Benefit Transfer के माध्यम से सीधा उनके खाते में मिल रहा है।
पहले… pic.twitter.com/uz9bIPA4X1
">इंद्री के जैनपुर साधान गांव में आयोजित #जनसंवाद कार्यक्रम में आए हुए हर नागरिक की एक-एक बात को ध्यान से सुना एवं शिकायतों के समाधान हेतु तत्काल निर्देश दिए।
— Manohar Lal (@mlkhattar) August 13, 2023
हरियाणा के नागरिकों को सरकारी योजनाओ आदि का लाभ Direct Benefit Transfer के माध्यम से सीधा उनके खाते में मिल रहा है।
पहले… pic.twitter.com/uz9bIPA4X1इंद्री के जैनपुर साधान गांव में आयोजित #जनसंवाद कार्यक्रम में आए हुए हर नागरिक की एक-एक बात को ध्यान से सुना एवं शिकायतों के समाधान हेतु तत्काल निर्देश दिए।
— Manohar Lal (@mlkhattar) August 13, 2023
हरियाणा के नागरिकों को सरकारी योजनाओ आदि का लाभ Direct Benefit Transfer के माध्यम से सीधा उनके खाते में मिल रहा है।
पहले… pic.twitter.com/uz9bIPA4X1
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि स्वयं सहायता समूह महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. क्योंकि स्वयं सहायता समूह को मात्र एक प्रतिशत की ब्याज दर पर 1 लाख से 20 लाख रुपये तक ऋण उपलब्ध करवाया जाता है. आयुष्मान भारत योजना लोगों के लिए वरदान बनी है. आयुष्मान भारत योजना के तहत पहले प्रदेश के साढ़े 15 लाख परिवारों के कार्ड बने थे, जो 5 लाख रुपये तक का इलाज सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में करवा सकते थे. अब 15 अगस्त से इसका दायरा 1 लाख 80 हजार रुपये से बढ़ाकर 3 लाख रुपये करने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए पोर्टल 15 अगस्त से खोला जायेगा जो 15 सितम्बर तक ही खुला रहेगा.
-
जैनपुर साधान के #जनसंवाद में आए नन्हे श्रोताओं को ढेर सारा स्नेह व आशीर्वाद... pic.twitter.com/7FDGB0tOlB
— Manohar Lal (@mlkhattar) August 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">जैनपुर साधान के #जनसंवाद में आए नन्हे श्रोताओं को ढेर सारा स्नेह व आशीर्वाद... pic.twitter.com/7FDGB0tOlB
— Manohar Lal (@mlkhattar) August 13, 2023जैनपुर साधान के #जनसंवाद में आए नन्हे श्रोताओं को ढेर सारा स्नेह व आशीर्वाद... pic.twitter.com/7FDGB0tOlB
— Manohar Lal (@mlkhattar) August 13, 2023
मुख्यमंत्री के जैनपुर साधान गांव में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान रामगढ़ गांव के एक फरियादी ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि उनके गांव में पुराने समय में 136 कनाल 19 मरले जमीन गऊ चरान के लिए छोड़ी गई थी. परंतु कुछ लोगों ने जमीन पर पिछले 28 वर्षों से जबरन कब्जा किया हुआ है. इसके लिए गांव के कई लोगों ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से भी गुहार लगाई. परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई. यहां तक कि सीएम विंडो पर भी शिकायत दे चुके हैं. मुख्यमंत्री इस बात को सुनकर हैरान हुए कि करीब 17 एकड़ से अधिक पंचायती जमीन पर इतने लंबे समय समय से लोग कब्जा किए हुए हैं.
ये भी पढ़ें: हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों की हड़ताल पर लगाया एस्मा, बिना वारंट गिरफ्तारी और 6 महीने सजा का प्रावधान
उन्होंने उपायुक्त अनीश यादव को निर्देश दिए कि 16 अगस्त को सुबह 11 बजे इस मामले में सुनवाई करें और उन्हें सूचित करें. इसी प्रकार गांव कलरी जागीर के एक फरियादी ने बताया कि 2 दिसंबर 2022 को उनकी गर्दन पर चाकू से कुछ लोगों ने हमला कर दिया था. जिसकी चोट की फोटो व मेडिकल रिपोर्ट भी उनके पास है. फिर भी इस मामले में पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया और न ही उनकी सुनवाई की जा रही है.
-
हमने जो कहा, वो किया!
— Manohar Lal (@mlkhattar) August 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
60 वर्ष पूर्ण होने पर घर बैठे पेंशन देने का जो वादा हमने किया था उसे हम लगातार पूरा कर रहे हैं।
आज इन्द्री विधानसभा के जैनपुर साधान गांव में #जनसंवाद के दौरान पात्र लोगों को मौके पर ही 'वृद्धावस्था सम्मान भत्ता' प्रमाण पत्र प्रदान कर अंत्योदय उत्थान के… pic.twitter.com/Wh07TWvLnw
">हमने जो कहा, वो किया!
— Manohar Lal (@mlkhattar) August 13, 2023
60 वर्ष पूर्ण होने पर घर बैठे पेंशन देने का जो वादा हमने किया था उसे हम लगातार पूरा कर रहे हैं।
आज इन्द्री विधानसभा के जैनपुर साधान गांव में #जनसंवाद के दौरान पात्र लोगों को मौके पर ही 'वृद्धावस्था सम्मान भत्ता' प्रमाण पत्र प्रदान कर अंत्योदय उत्थान के… pic.twitter.com/Wh07TWvLnwहमने जो कहा, वो किया!
— Manohar Lal (@mlkhattar) August 13, 2023
60 वर्ष पूर्ण होने पर घर बैठे पेंशन देने का जो वादा हमने किया था उसे हम लगातार पूरा कर रहे हैं।
आज इन्द्री विधानसभा के जैनपुर साधान गांव में #जनसंवाद के दौरान पात्र लोगों को मौके पर ही 'वृद्धावस्था सम्मान भत्ता' प्रमाण पत्र प्रदान कर अंत्योदय उत्थान के… pic.twitter.com/Wh07TWvLnw
इस पर मुख्यमंत्री ने पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन को निर्देश दिए कि पुलिस अधीक्षक भी 16 अगस्त को सुबह 11 बजे इस मामले की सुनवाई करें और इतना ही नहीं जिले के पुलिस से संबंधित इस प्रकार के जितने भी मामले हैं, उन सभी की सुनवाई करें और जब तक सुनवाई नहीं होती कार्यालय में ही उपस्थित रहें.
जन संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने विधायक रामकुमार कश्यप तथा आस -पास के गांवों के सरपंचों द्वारा रखी गई मांगों को स्वीकार करते हुए 76 किलोमीटर लंबाई की 15 सडक़ों की मरम्मत, सुदृढ़ीकरण व चौड़ीकरण का कार्य जिस पर करीब 25 करोड़ रुपये खर्च होंगे. जैनपुर साधान गांव में अब तक विकास कार्यों पर 2.24 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं.
-
हमारी निष्ठाएं माँ भारती और प्रत्येक भारतवासी के लिए निरन्तर कार्य करने हेतु अडिग हैं!
— Manohar Lal (@mlkhattar) August 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जनहित के संकल्प और विश्वास के साथ #जनसंवाद कार्यक्रम में आज इंद्री विधानसभा क्षेत्र के दनियालपुर में ग्रामीणों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुनकर उनका मौके पर ही समाधान किया व शेष के… pic.twitter.com/UYzhIN5BHB
">हमारी निष्ठाएं माँ भारती और प्रत्येक भारतवासी के लिए निरन्तर कार्य करने हेतु अडिग हैं!
— Manohar Lal (@mlkhattar) August 13, 2023
जनहित के संकल्प और विश्वास के साथ #जनसंवाद कार्यक्रम में आज इंद्री विधानसभा क्षेत्र के दनियालपुर में ग्रामीणों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुनकर उनका मौके पर ही समाधान किया व शेष के… pic.twitter.com/UYzhIN5BHBहमारी निष्ठाएं माँ भारती और प्रत्येक भारतवासी के लिए निरन्तर कार्य करने हेतु अडिग हैं!
— Manohar Lal (@mlkhattar) August 13, 2023
जनहित के संकल्प और विश्वास के साथ #जनसंवाद कार्यक्रम में आज इंद्री विधानसभा क्षेत्र के दनियालपुर में ग्रामीणों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुनकर उनका मौके पर ही समाधान किया व शेष के… pic.twitter.com/UYzhIN5BHB
मनोहर लाल ने रविवार को इंद्री हल्के के गांव डबकौली कलां के ग्राम ज्ञान केंद्र का उद्घाटन किया और गांव साथ लगती हल्के की 25 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली 73 किमी लंबी सडक़ों के सुदृढ़ीकरण कार्य का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री रविवार को गांव में जनसंवाद कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. मुख्यमंत्री ने युवाओं, बुजुर्गों, महिलाओं सभी से बात की और उनसे उनके पिछले नौ साल के अनुभव के बारे में जाना.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार के खजाने का एक एक पैसे का हिसाब रखा जाता है. उन्होंने कहा कि सरकार के खजाने पर पहला अधिकार गरीब जनता का है. गरीबों के कल्याण के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बिना किसी खर्ची पर्ची के युवाओं को मेरिट के आधार पर सरकारी नौकरी दी जा रही हैं. (Press )