करनाल: जिले के दादूपुर गांव में राजकीय कन्या महाविद्यालय के भवन निर्माण (Government Girls College building in Karnal) में पुराना और घटिया स्तर का मैटेरियल लगाया जा रहा है. राजकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य पीयूष कुमार ने कॉलेज भवन निर्माण में चल रही धांधली को उजागर कर करनाल डीसी को शिकायत देने की तैयारी कर ली है. बता दें कि कॉलेज भवन का निर्माण 18 करोड़ रुपयों की लागत से किया जा रहा है.
दरअसल निर्धारित डेडलाइन से करीब दो साल देरी से किये जा रहे राजकीय कन्या महाविद्यालय दादूपुर के निर्माण में एक बार फिर बड़ी गड़बड़ी सामने आई है. दादूपुर गांव में बनाए जा रहे कॉलेज के बिल्डिंग परिसर में ठेकेदार ने सड़कों से उखाड़े गए पुराने पेवर ब्लॉक लगा दिए. साथ ही धांधली को छिपाने के लिए पुराने पावर ब्लॉक पर पलस्तर का काम भी शुरू कर दिया. इसी दौरान कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. पीयूष कुमार निर्माण बुधवार को कार्यों का जायजा लेने मौके पर पहुंचे. डॉ. पीयूष ने साइट पर काम कर रहे लोगों से सवाल-जवाब किए तो उन्होंने काम बंद कर दिया.
इसके चलते निर्माण में की जा रही हेराफेरी के खिलाफ नाराजगी जताते हुए कॉलेज प्रबंधन ने मामले की शिकायत डीसी करनाल को करने की तैयारी की है. सरकारी कॉलेज के भवन में की जा रही हेराफरी पकड़े जाने के बाद साइट पर काम कर रही लेबर में हड़कंप मच गया. निर्माण की पोल खुलती देख ठेकेदार के कर्मचारियों ने खुद ही कॉलेज परिसर में लगाए गए घटिया पेवर ब्लॉक को ध्वस्त करना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में कार पार्किंग पर विवाद: दो गुटों में जमकर हुई मारपीट, सीसीटीवी में कैद वारदात
कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. पीयूष ने बताया कि उन्होंने इस मामले की पूरी वीडियो बनाई है ताकि तथ्यों के साथ ठेकेदार की शिकायत की जा सके. वहीं मौके पर पहुंचे कांट्रेक्टर शशांक गर्ग ने कहा कि करीब दो साल पहले ये पेवर ब्लाक मंगाए गए थे. रास्ते की लॉकिंग के लिए लगाए जा रहे पेवर ब्लाक पुराने नहीं है बल्कि साइट पर पड़े रहने से पुराने दिख रहे हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP