ETV Bharat / state

6 महीने से इंसाफ का इंतजार कर रही 7 साल की मासूम गैंगरेप पीड़िता - असंध करनाल नाबालिग गैंगरेप

6 महीने पहले करनाल में तीन दरिंदों ने सात साल की मासूम से गैंगरेप किया और उसको जान से मारने के लिए कई जगह ब्लेड से वार किया. 6 महीने से रेप पीड़िता का करनाल के अस्पताल में इलाज जारी है.

Gang rape of minor girl in Karnal
Gang rape of minor girl in Karnal
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 5:19 PM IST

करनाल: शहर में सात साल की मासूम से गैंगरेप के मामले में परिजन 6 महीने से इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं. पीड़िता के पिता ने कहा कहना है कि रेप के आरोपियों को का हैदराबाद की तरह ही एनकाउंटर किया जाए. तभी उनको इंसाफ मिल पाएगा.

6 महीने पहले हुआ था नाबालिग से गैंगरेप
दरअसल 6 महीने पहले करनाल में तीन दरिंदों ने सात साल की मासूम से गैंगरेप किया और उसको जान से मारने के लिए कई जगह ब्लेड से वार किया. 6 महीने से रेप पीड़िता का करनाल के अस्पताल में इलाज जारी है. तीनों दरिंदे भले ही जेल में हैं. उसके बाद भी पीड़िता के पिता की आंखे नम हैं.

करनाल में गैंगरेप के आरोपियों को फांसी की मांग.

पीड़िता को जान से मारने की कोशिश की थी
पुलिस ने तीनों दरिंदों को जेल में डाला हुआ है, उधर पीड़िता के चार ऑपरेशन हो चुके हैं. पांचवां ऑप्रेशन 27 दिसंबर को चंडीगढ़ पीजीआई में होगा. पीड़िता के पिता ने कहा है कि उनकी भी ये इच्छा है कि दरिंदों को ऐसी ही सजा मिले. ताकि दोबारा कोई ऐसा करने की सोचे भी नहीं.

ये भी पढ़ें- हैदराबाद गैंगरेप एनकाउंटर को कंवर ग्रेवाल ने सराहा, 'कुकर्मों की सजा सख्त और कड़ी होनी चाहिए'

यहां पढ़ें पूरा मामला
31 मई 2019 की रात को असंध में भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर की 7 साल की बेटी के साथ तीन मजदूरों ने गैंगरेप किया. इसके बाद आरोपी बच्ची के शरीर को ब्लेड से काटकर फरार हो गए. पीड़िता की चीख सुनकर पीड़ित पिता मौके पर पहुंचे और उसे कल्पना चावल राजकीय मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया.

करनाल: शहर में सात साल की मासूम से गैंगरेप के मामले में परिजन 6 महीने से इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं. पीड़िता के पिता ने कहा कहना है कि रेप के आरोपियों को का हैदराबाद की तरह ही एनकाउंटर किया जाए. तभी उनको इंसाफ मिल पाएगा.

6 महीने पहले हुआ था नाबालिग से गैंगरेप
दरअसल 6 महीने पहले करनाल में तीन दरिंदों ने सात साल की मासूम से गैंगरेप किया और उसको जान से मारने के लिए कई जगह ब्लेड से वार किया. 6 महीने से रेप पीड़िता का करनाल के अस्पताल में इलाज जारी है. तीनों दरिंदे भले ही जेल में हैं. उसके बाद भी पीड़िता के पिता की आंखे नम हैं.

करनाल में गैंगरेप के आरोपियों को फांसी की मांग.

पीड़िता को जान से मारने की कोशिश की थी
पुलिस ने तीनों दरिंदों को जेल में डाला हुआ है, उधर पीड़िता के चार ऑपरेशन हो चुके हैं. पांचवां ऑप्रेशन 27 दिसंबर को चंडीगढ़ पीजीआई में होगा. पीड़िता के पिता ने कहा है कि उनकी भी ये इच्छा है कि दरिंदों को ऐसी ही सजा मिले. ताकि दोबारा कोई ऐसा करने की सोचे भी नहीं.

ये भी पढ़ें- हैदराबाद गैंगरेप एनकाउंटर को कंवर ग्रेवाल ने सराहा, 'कुकर्मों की सजा सख्त और कड़ी होनी चाहिए'

यहां पढ़ें पूरा मामला
31 मई 2019 की रात को असंध में भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर की 7 साल की बेटी के साथ तीन मजदूरों ने गैंगरेप किया. इसके बाद आरोपी बच्ची के शरीर को ब्लेड से काटकर फरार हो गए. पीड़िता की चीख सुनकर पीड़ित पिता मौके पर पहुंचे और उसे कल्पना चावल राजकीय मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया.

Intro:कृपया चेहरा ब्लर कर दे  
कानून लचीला होने के कारण बढ़ रहे हैं दुष्कर्म  के मामले ,सभी देशों में दुष्कर्मियों  के लिए बना है कठोर कानून , लेकिन यहां लचीला कानून होने के कारण बच जाते हैं अपराधी, करनाल में छह माह से तड़फ रही सात साल की रेप पीड़िता बच्ची  आज भी इंसाफ की कर रही पुकार , बच्ची के हो चुके है चार आपरेशन हुए, पांचवां आपरेशन होना है 27 को, पिता दर्द से बोला  हैदराबाद की तरह बच्ची के दरिंदों को भी गोली मारो ,तीनो दंरिदों का हैदराबाद की तरह करना चाहिए  एनकाऊंटर। 


Body:करनाल में भी तीन दरिंदों ने एक सात साल की मासूम बच्ची को रेप करके उसकी हत्या के लिए उसको ब्लेड से बार-बार वार किए गए। रेप पीड़िता बच्ची छह माह से करनाल के अस्पताल में तड़फ रही है। पुलिस ने तीनों दरिंदों को जेल में  डाला हुआ है, लेकिन मासुम बेटी के पिता की आंखे नम है। बेटी के चार ऑप्रेशन हो चुके हैं और पांचवां ऑप्रेशन 27 दिसंबर को चंडीगढ़ पीजीआई में है। अस्पताल में बैठे बच्ची के पिता की बात करते ही आंखे भर आती हैं। हैदराबाद में दरिंदों को गोली मारकर मारने के बाद इस पिता की भी इच्छा है कि बेटी के दरिंदों को भी ऐसी सजा मिले। ताकि दोबारा से ऐसे दरिंदे समाज में पैदा न हो। सात साल की बेटी कुछ समझ भी नहीं पाई थी कि दरिंदों ने इतना बड़ा दर्द दिया हुआ है। वह छह माह से अस्पताल की चौखट पर ही रह रहे हैं। पुलिस रोाजना उनके पास आती है और डॉक्टर इलाज कर रहे हैं। बेटी अब थोड़ा बहुत बोलने लगी हैं और कुछ डिंगे भी चल पाती है।
31 मई 2019 की रात को असंध के एक गांव में भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर की 7 वर्षीय मासूम बेटी को तीन मजदूर उठाकर 100 मीटर दूर ले गए । तीनों ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी बच्ची के शरीर को ब्लेड से काटकर फरार हो गए थे। बच्ची की चीख सुनकर पीड़ित पिता मौके पर पहुंचा। बच्ची को तुरंत कल्पना चावल राजकीय मेडिकल कालेज में दाखिल कराया गया। छह माह से करनाल के मेडिकल कॉलेज में दाखिल है। बच्ची के चार ऑपरेशन हो चुके हैं। जबकि एक ऑपरेशन 27 दिसंबर को पीजीआई चंडीगढ़ में होगा। रेप करने के तीनों आरोपी विनोद, खिलावन और दिनेश फिलहाल जेल में बंद हैं।

Conclusion:बच्ची के पिता ने कहा कि इस प्रकार का कृत्य करने वाले दरिंदों को बिना किसी जांच, गवाही के एनकाउंटर कर देना चहिए। पिछले छह माह से उनकी बेटी मौत और जिंदगी से लड़ रही है। आरोपियों का कुछ भी नही हुआ। जिस प्रकार से हैदराबाद डॉ. प्रियंका हत्याकांड के चारों आरोपियों का हैदराबाद पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। रेप के आरोपी का इसी प्रकार तुरंत एनकाउंटर करना चाहिए। इसी तरह निर्भया कांड हुआ था, हरियाणा में भी कई कांड हुए। लेकिन अभी तक आरोपियों को सजा नहीं मिल पाई। यह समाज के लिए शर्म की बात है। उनकी बेटी के साथ हुई इस दरिंदगी से उसका घर व काम सब कुछ छूट गया। वह पिछले छह माह से अस्पताल में है। जल्द से जल्द आरोपियों को सजा मिलनी चाहिए। बच्ची के पिता ने कहा कि फिलहाल तीनों आरोपी जेल में हैं। फिलहाल बच्ची का आपरेशन होगा, उसके बाद बयान होंगे। 

बाईट  -  पीड़ित बच्ची का पिता 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.