करनाल: शहर में सात साल की मासूम से गैंगरेप के मामले में परिजन 6 महीने से इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं. पीड़िता के पिता ने कहा कहना है कि रेप के आरोपियों को का हैदराबाद की तरह ही एनकाउंटर किया जाए. तभी उनको इंसाफ मिल पाएगा.
6 महीने पहले हुआ था नाबालिग से गैंगरेप
दरअसल 6 महीने पहले करनाल में तीन दरिंदों ने सात साल की मासूम से गैंगरेप किया और उसको जान से मारने के लिए कई जगह ब्लेड से वार किया. 6 महीने से रेप पीड़िता का करनाल के अस्पताल में इलाज जारी है. तीनों दरिंदे भले ही जेल में हैं. उसके बाद भी पीड़िता के पिता की आंखे नम हैं.
पीड़िता को जान से मारने की कोशिश की थी
पुलिस ने तीनों दरिंदों को जेल में डाला हुआ है, उधर पीड़िता के चार ऑपरेशन हो चुके हैं. पांचवां ऑप्रेशन 27 दिसंबर को चंडीगढ़ पीजीआई में होगा. पीड़िता के पिता ने कहा है कि उनकी भी ये इच्छा है कि दरिंदों को ऐसी ही सजा मिले. ताकि दोबारा कोई ऐसा करने की सोचे भी नहीं.
ये भी पढ़ें- हैदराबाद गैंगरेप एनकाउंटर को कंवर ग्रेवाल ने सराहा, 'कुकर्मों की सजा सख्त और कड़ी होनी चाहिए'
यहां पढ़ें पूरा मामला
31 मई 2019 की रात को असंध में भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर की 7 साल की बेटी के साथ तीन मजदूरों ने गैंगरेप किया. इसके बाद आरोपी बच्ची के शरीर को ब्लेड से काटकर फरार हो गए. पीड़िता की चीख सुनकर पीड़ित पिता मौके पर पहुंचे और उसे कल्पना चावल राजकीय मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया.