ETV Bharat / state

मंडी में आज आम के दाम में मामूली गिरावट लेकिन मशरूम के बढ़े भाव, जानें फल- सब्जियों के नए रेट - VEGETABLES PRICE IN HARYANA

हरियाणा में सब्जियों के भाव एक बार फिर आसमान छू रहे (FRUITS AND VEGETABLES PRICE IN HARYANA) हैं. महंगाई की रेस में सबसे आगे हरी सब्जियां निकल गई हैं.

Fruit Price In Haryana
मंडी में आज आम के दाम में मामूली गिरावट लेकिन मशरूम के बढ़े भाव, जानें फल- सब्जियों के नए रेट
author img

By

Published : Apr 28, 2022, 10:40 AM IST

Updated : Apr 28, 2022, 3:52 PM IST

करनाल: हरियाणा में भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को एक और मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. प्रदेश में गर्मियों के चलते कई सब्जियों के दाम बढ़ गए (VEGETABLES PRICE IN HARYANA) हैं. पिछले एक हफ्ते में सब्जियों के भाव में उछाल देखने को मिला है. महंगाई का अनुमान आप नींबू के भाव 150 रुपए किलो तक होने से भी लगा सकते हैं.

गुरूवार को करनाल की मंडियों मे भिंडी, परवल, खीरा, घीया, तोरई समेत अन्य हरी सब्जियों के भाव चढ़े हुए है. परवल, भिंडी तो 20 रुपये का 250 ग्राम बिक रहा है. वहीं करैला भी 50-60 रुपया प्रतिकिलो बिक रहा है. हालांकि आलू व प्याज के भाव मंडी में काफी कम है. जबकि टमाटर के दाम में भी रोजाना उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. गुरूवार को करनाल की मंडी में टमाटर 35 रुपये प्रति किलो बिक रहा (Tomato Price In Haryana) है. गर्मी के दिनों में जो हरी सब्जी लोगों की जरूरत है उसी के भाव सबसे अधिक बढ़े हुए है. ऐसे में गरीब व मध्यम वर्ग की थाली से सब्जी कम होने लगी है. एक किलोग्राम की जगह आधा किलोग्राम ही सब्जी लोग खरीदी रहे हैं.

Fruits and Vegetables Price in Haryana
सब्जियों की रेट लिस्ट

मंडी में सब्जियों के दाम में आई बढ़त को लेकर व्यापारियों का कहना है कि पेट्रोल, डीजल के दाम जिस तरह से बढ़ें है वैसे ही सब्जियों की कीमतें आसमान छूने लगी हैं. ट्रांसपोर्ट चार्ज बढ़ने से मंडी से ही सब्जियां महंगी मिल रही है. जो खुदरा बाजार में आते ही 20-25 प्रतिशत और महंगी हो जा रही है. ऐसा नहीं है कि केवल आम आदमी ही सब्जियों की बढ़ती महंगाई से परेशान है. मंहगाई का असर सब्जी बिक्रेताओं पर भी साफ नजर आ रहा है. क्योंकि सब्जियां बेचने वाले उतनी ही सब्जियां ले रहे हैं जितनी खपत हो जाए.

Fruits and Vegetables Price in Haryana
सब्जियों की रेट लिस्ट

सब्जियों के साथ-साथ फलों की कीमतों में भी उछाल आया (Fruit Price In Haryana) है. फरवरी के महीने में सौ रुपये बिकने वाले सेब की कीमत अब 210 रुपये प्रतिकलो पहुंच चुकी है. जबकि फलों का राजा कहा जाने वाला आम इन दिनो 130 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है. जबकि अंगूर और अनार सौ रुपये के हिसाब से बिक रहे हैं.

Fruits and Vegetables Price in Haryana
फलों की रेट लिस्ट

बता दें कि पिछले कुछ महीनो में महंगाई तेजी से बढ़ी है. इस दौरान खाने-पीने की चीजें, जैसे- आटा, चावल, घी, दूध के साथ राेजमर्रा के सामान जैसे पेट्राेल-डीजल, रसाेई गैस के दाम भी काफी ज्यादा बढ़ गए हैं. महंगाई से त्रस्त आम आदमी काे फिलहाल राहत की उम्मीद मिलती नहीं दिखाई दे रही है. मंडी से जितने तरह के खाद्यान का काराेबार हाेता है, सभी की कीमतें बढ़ती चली जा रही है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

करनाल: हरियाणा में भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को एक और मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. प्रदेश में गर्मियों के चलते कई सब्जियों के दाम बढ़ गए (VEGETABLES PRICE IN HARYANA) हैं. पिछले एक हफ्ते में सब्जियों के भाव में उछाल देखने को मिला है. महंगाई का अनुमान आप नींबू के भाव 150 रुपए किलो तक होने से भी लगा सकते हैं.

गुरूवार को करनाल की मंडियों मे भिंडी, परवल, खीरा, घीया, तोरई समेत अन्य हरी सब्जियों के भाव चढ़े हुए है. परवल, भिंडी तो 20 रुपये का 250 ग्राम बिक रहा है. वहीं करैला भी 50-60 रुपया प्रतिकिलो बिक रहा है. हालांकि आलू व प्याज के भाव मंडी में काफी कम है. जबकि टमाटर के दाम में भी रोजाना उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. गुरूवार को करनाल की मंडी में टमाटर 35 रुपये प्रति किलो बिक रहा (Tomato Price In Haryana) है. गर्मी के दिनों में जो हरी सब्जी लोगों की जरूरत है उसी के भाव सबसे अधिक बढ़े हुए है. ऐसे में गरीब व मध्यम वर्ग की थाली से सब्जी कम होने लगी है. एक किलोग्राम की जगह आधा किलोग्राम ही सब्जी लोग खरीदी रहे हैं.

Fruits and Vegetables Price in Haryana
सब्जियों की रेट लिस्ट

मंडी में सब्जियों के दाम में आई बढ़त को लेकर व्यापारियों का कहना है कि पेट्रोल, डीजल के दाम जिस तरह से बढ़ें है वैसे ही सब्जियों की कीमतें आसमान छूने लगी हैं. ट्रांसपोर्ट चार्ज बढ़ने से मंडी से ही सब्जियां महंगी मिल रही है. जो खुदरा बाजार में आते ही 20-25 प्रतिशत और महंगी हो जा रही है. ऐसा नहीं है कि केवल आम आदमी ही सब्जियों की बढ़ती महंगाई से परेशान है. मंहगाई का असर सब्जी बिक्रेताओं पर भी साफ नजर आ रहा है. क्योंकि सब्जियां बेचने वाले उतनी ही सब्जियां ले रहे हैं जितनी खपत हो जाए.

Fruits and Vegetables Price in Haryana
सब्जियों की रेट लिस्ट

सब्जियों के साथ-साथ फलों की कीमतों में भी उछाल आया (Fruit Price In Haryana) है. फरवरी के महीने में सौ रुपये बिकने वाले सेब की कीमत अब 210 रुपये प्रतिकलो पहुंच चुकी है. जबकि फलों का राजा कहा जाने वाला आम इन दिनो 130 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है. जबकि अंगूर और अनार सौ रुपये के हिसाब से बिक रहे हैं.

Fruits and Vegetables Price in Haryana
फलों की रेट लिस्ट

बता दें कि पिछले कुछ महीनो में महंगाई तेजी से बढ़ी है. इस दौरान खाने-पीने की चीजें, जैसे- आटा, चावल, घी, दूध के साथ राेजमर्रा के सामान जैसे पेट्राेल-डीजल, रसाेई गैस के दाम भी काफी ज्यादा बढ़ गए हैं. महंगाई से त्रस्त आम आदमी काे फिलहाल राहत की उम्मीद मिलती नहीं दिखाई दे रही है. मंडी से जितने तरह के खाद्यान का काराेबार हाेता है, सभी की कीमतें बढ़ती चली जा रही है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Apr 28, 2022, 3:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.