ETV Bharat / state

कांग्रेस में नहीं कोई गुटबाजी, जल्द होगा आदमपुर उपचुनाव के उम्मीदवार का ऐलान: हुड्डा

कांग्रेस नेत्री किरण चौधरी के बयान (Bhiwani MLA Kiran Chaudhary) पर सवाल पूछने पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज करनाल में बिफर गए. सवाल के जवाब में हुड्डा ने कहा कि मैं पार्टी का अध्यक्ष नहीं हूं और पार्टी में कोई एक तरफा काम नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि उम्मीदवार की रेस में कई नाम हैं, जिसको लेकर विचार विमर्श चल रहा है और जल्द ही उम्मीदवार भी तय हो (Bhupinder Hooda on Kiran Chaudhary) जाएगा.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा
भूपेंद्र सिंह हुड्डा
author img

By

Published : Oct 10, 2022, 10:26 PM IST

Updated : Oct 10, 2022, 10:47 PM IST

करनाल: हरियाणा के करनाल में सोमवार को अमर शहीद बाबा दीप सिंह की महान शहादत को समर्पित एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Former Haryana CM Bhupinder Hooda) ने शिरकत की. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस नेत्री किरण चौधरी के बयान (Bhiwani MLA Kiran Chaudhary) पर सवाल पूछने पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा बिफर गए. बीते दिनों किरण चौधरी ने बयान दिया था कि आदमपुर चुनाव को लेकर सब एक तरफा हो रहा है और मुझसे कोई सलाह मशवरा नहीं लिया जा रहा.

सवाल के जवाब में हुड्डा ने कहा कि मैं पार्टी का अध्यक्ष नहीं हूं और पार्टी में कोई एक तरफा काम नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि उम्मीदवार की रेस में कई नाम हैं, जिसको लेकर विचार विमर्श चल रहा है और जल्द ही उम्मीदवार भी तय हो (Bhupinder Hooda on Kiran Chaudhary) जाएगा. आदमपुर में कांग्रेस की ही जीत होगी. साथ ही कांग्रेस में चल रही गुटबाजी के सवाल पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पार्टी में कोई भी गुटबाजी नहीं है, लेकिन भाजपा में गुटबाजी जरूर (Adampur by election) है.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा.

पंजाब में खालिस्तान की मांग को लेकर निकाली जा रही रैलियों के सवाल पर हुड्डा ने कहा कि पंजाब देश का हिस्सा है. अलग से कोई देश नहीं है. वहीं, मुलायम सिंह यादव के निधन पर हुड्डा ने शोक व्यक्त किया और कहा कि मुलायम सिंह यादव जमीन से जुड़े हुए नेता थे और कार्यकर्ताओं के बीच में रहकर ही उनकी राजनीतिक हस्ती बनी. वे कई पार्टियों में रहे और एक समाजवादी सोच के व्यक्ति थे. राजनीति में विरोध हो सकता है, लेकिन व्यक्तिगत किसी से कोई विरोध नहीं रहा. वे मेरे भी बड़े अच्छे मित्र थे. उनके जाने से पार्टी में जो जगह खाली हुई है, उसकी पूर्ति नामुमकिन है.

ये भी पढ़ें: किरण चौधरी का हुड्डा पर निशाना, 'एक तरफा चल रही कांग्रेस को आदमपुर उपचुनाव में भुगतना पड़ सकता है खामियाजा'

करनाल: हरियाणा के करनाल में सोमवार को अमर शहीद बाबा दीप सिंह की महान शहादत को समर्पित एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Former Haryana CM Bhupinder Hooda) ने शिरकत की. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस नेत्री किरण चौधरी के बयान (Bhiwani MLA Kiran Chaudhary) पर सवाल पूछने पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा बिफर गए. बीते दिनों किरण चौधरी ने बयान दिया था कि आदमपुर चुनाव को लेकर सब एक तरफा हो रहा है और मुझसे कोई सलाह मशवरा नहीं लिया जा रहा.

सवाल के जवाब में हुड्डा ने कहा कि मैं पार्टी का अध्यक्ष नहीं हूं और पार्टी में कोई एक तरफा काम नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि उम्मीदवार की रेस में कई नाम हैं, जिसको लेकर विचार विमर्श चल रहा है और जल्द ही उम्मीदवार भी तय हो (Bhupinder Hooda on Kiran Chaudhary) जाएगा. आदमपुर में कांग्रेस की ही जीत होगी. साथ ही कांग्रेस में चल रही गुटबाजी के सवाल पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पार्टी में कोई भी गुटबाजी नहीं है, लेकिन भाजपा में गुटबाजी जरूर (Adampur by election) है.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा.

पंजाब में खालिस्तान की मांग को लेकर निकाली जा रही रैलियों के सवाल पर हुड्डा ने कहा कि पंजाब देश का हिस्सा है. अलग से कोई देश नहीं है. वहीं, मुलायम सिंह यादव के निधन पर हुड्डा ने शोक व्यक्त किया और कहा कि मुलायम सिंह यादव जमीन से जुड़े हुए नेता थे और कार्यकर्ताओं के बीच में रहकर ही उनकी राजनीतिक हस्ती बनी. वे कई पार्टियों में रहे और एक समाजवादी सोच के व्यक्ति थे. राजनीति में विरोध हो सकता है, लेकिन व्यक्तिगत किसी से कोई विरोध नहीं रहा. वे मेरे भी बड़े अच्छे मित्र थे. उनके जाने से पार्टी में जो जगह खाली हुई है, उसकी पूर्ति नामुमकिन है.

ये भी पढ़ें: किरण चौधरी का हुड्डा पर निशाना, 'एक तरफा चल रही कांग्रेस को आदमपुर उपचुनाव में भुगतना पड़ सकता है खामियाजा'

Last Updated : Oct 10, 2022, 10:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.