ETV Bharat / state

ग्लोबल हियरिंग एंबेसडर ब्रेट ली पहुंचे करनाल, बोले- सभी को सुनने का है अधिकार - करनाल में ब्रेट ली

करनाल में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ब्रेट ली ने मेडिकल सेंटर की तरफ से आयोजित यूनिवर्सल न्यूबॉर्न हियरिंग स्क्रीनिंग प्रोग्राम में शिरकत की. ब्रेट ली ने इस बात पर जोर दिया कि इस दुनिया में हर किसी को सुनने का अधिकार जरूर मिलना चाहिए.

ग्लोबल हियरिंग एंबेसडर ब्रेट ली पहुंचे करनाल
author img

By

Published : Nov 14, 2019, 12:00 AM IST

करनाल: एक इंसान के लिए उसकी ज्ञान इंद्रियां बेहद जरूरी होती हैं. देखने, महसूस करने, सूंघने और सुनने की ताकत एक इंसान को पूरा उसके पूर्ण होने का एहसास करवाता है, लेकिन किसी वजह से कुछ लोग इन ताकतों से वंचित रह जाते हैं, लेकिन आज साइंस उन के लिए वरदान साबित हो रहा है.

इस कार्यक्रम का मकसद लोगों को जागरूक करना था. इस कार्यक्रम में जोर दिया गया कि सभी नवजात शिशुओं की सुनने की क्षमता की जांच जन्म के समय ही की जानी जरूरी है. ऐसा करने से समय रहते ही ताकी बच्चे को होने वाले बहरेपन की समस्या को वक्त से पहले ही खत्म कर दिया जाए.

ग्लोबल हियरिंग एंबेसडर ब्रेट ली पहुंचे करनाल, देखिए वीडियो

सभी को होना चाहिए सुनने का अधिकारी- ब्रेट ली
ब्रेट ली ने इस मौके पर कहा कि सुनना हर व्यक्ति का मूलभूत अधिकार है. न्यूबॉर्न हियरिंग स्क्रीनिंग के बारे में सभी को जागरूक होना चाहिए. बहरेपन की समस्या के साथ जीवन दुखदाई है. इस समस्या को सुलझाने के लिए स्टेट गवर्नमेंट को साथ देना चाहिए. जागरूकता कैंप लगाने चाहिए और गरीब लोगों को सरकारी मदद मिलने चाहिए. इसमें आईएम में भी सहयोग कर सकती है.

'जन्म से पहले ही बच्चों की हियंरिंग पावर की हो जांच'
करनाल मेडिकल सेंटर के संयोजक डॉ. संजय खन्ना ने बताया कि जन्म के समय ही नवजात शिशु की सुनने की क्षमता की जांच होना महत्वपूर्ण है. इस कार्यक्रम के तहत सभी नवजात शिशुओं की जन्म के समय ही जांच की जाएगी. हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को यूएचएस के बारे में जागरूक करना चाहते हैं और मानते हैं कि बाल रोग विशेषक और अन्य सभी डॉक्टर जागरूकता बढ़ाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. हम सभी राज्य सरकारों से अनुरोध करते हैं कि नवजात शिशुओं की सुनने की क्षमता की जांच जन्म के समय ही कराने पर जोर दिया जाए. बहरेपन की समस्या के खिलाफ इस लड़ाई में हमें सहयोग मिले और देश का भविष्य स्वस्थ खुशहाल रहेगा.

प्रदेश में 11 लाख बच्चे सुनने में हैं असक्षम
वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि दुनिया में बहरेपन की समस्या से पीड़ित 466 मिलीयन लोगों में से 34 मिलियन बच्चे हैं, केवल हरियाणा में ही 11 लाख से अधिक लोग बहरेपन की समस्या से जूझ रहे हैं. ऐसे में बच्चों में बढ़ते बहरेपन की समस्या को जन्म से पहले ही रोकना बेहद जरूरी हो गया है.

करनाल: एक इंसान के लिए उसकी ज्ञान इंद्रियां बेहद जरूरी होती हैं. देखने, महसूस करने, सूंघने और सुनने की ताकत एक इंसान को पूरा उसके पूर्ण होने का एहसास करवाता है, लेकिन किसी वजह से कुछ लोग इन ताकतों से वंचित रह जाते हैं, लेकिन आज साइंस उन के लिए वरदान साबित हो रहा है.

इस कार्यक्रम का मकसद लोगों को जागरूक करना था. इस कार्यक्रम में जोर दिया गया कि सभी नवजात शिशुओं की सुनने की क्षमता की जांच जन्म के समय ही की जानी जरूरी है. ऐसा करने से समय रहते ही ताकी बच्चे को होने वाले बहरेपन की समस्या को वक्त से पहले ही खत्म कर दिया जाए.

ग्लोबल हियरिंग एंबेसडर ब्रेट ली पहुंचे करनाल, देखिए वीडियो

सभी को होना चाहिए सुनने का अधिकारी- ब्रेट ली
ब्रेट ली ने इस मौके पर कहा कि सुनना हर व्यक्ति का मूलभूत अधिकार है. न्यूबॉर्न हियरिंग स्क्रीनिंग के बारे में सभी को जागरूक होना चाहिए. बहरेपन की समस्या के साथ जीवन दुखदाई है. इस समस्या को सुलझाने के लिए स्टेट गवर्नमेंट को साथ देना चाहिए. जागरूकता कैंप लगाने चाहिए और गरीब लोगों को सरकारी मदद मिलने चाहिए. इसमें आईएम में भी सहयोग कर सकती है.

'जन्म से पहले ही बच्चों की हियंरिंग पावर की हो जांच'
करनाल मेडिकल सेंटर के संयोजक डॉ. संजय खन्ना ने बताया कि जन्म के समय ही नवजात शिशु की सुनने की क्षमता की जांच होना महत्वपूर्ण है. इस कार्यक्रम के तहत सभी नवजात शिशुओं की जन्म के समय ही जांच की जाएगी. हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को यूएचएस के बारे में जागरूक करना चाहते हैं और मानते हैं कि बाल रोग विशेषक और अन्य सभी डॉक्टर जागरूकता बढ़ाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. हम सभी राज्य सरकारों से अनुरोध करते हैं कि नवजात शिशुओं की सुनने की क्षमता की जांच जन्म के समय ही कराने पर जोर दिया जाए. बहरेपन की समस्या के खिलाफ इस लड़ाई में हमें सहयोग मिले और देश का भविष्य स्वस्थ खुशहाल रहेगा.

प्रदेश में 11 लाख बच्चे सुनने में हैं असक्षम
वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि दुनिया में बहरेपन की समस्या से पीड़ित 466 मिलीयन लोगों में से 34 मिलियन बच्चे हैं, केवल हरियाणा में ही 11 लाख से अधिक लोग बहरेपन की समस्या से जूझ रहे हैं. ऐसे में बच्चों में बढ़ते बहरेपन की समस्या को जन्म से पहले ही रोकना बेहद जरूरी हो गया है.

Intro:जिंदगी की आवाज में सुनने का अधिकार हर व्यक्ति को मिलना चाहिए ब्रेट ली, करनाल मेडिकल सेंटर द्वारा करनाल के निजी होटल में यूनिवर्सल न्यूबॉर्न हियरिंग स्क्रीनिंग प्रोग्राम शुरू किया गया, इस कंपनी के ब्रांड अंबेस्टर नामचीन ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर ब्रेट ली ने कार्यक्रम में की शिरकत, सभी नवजात शिशुओं की सुनने की क्षमता की जांच जन्म के समय ही की जानी जरूरी है यह सुनिश्चित करना इस प्रोग्राम का उद्देश्य।


Body:दुनिया में बहरेपन की समस्या से पीड़ित 466 मिलीयन लोगों में से 34 मिलियन बच्चे हैं । करनाल मेडिकल सेंटर के संचालक डॉ संजय खन्ना ने बताया कि जन्म के समय ही नवजात शिशु की सुनने की क्षमता की जांच होना कितना महत्वपूर्ण है और खुशहाल जीवन जीने में लोगों की मदद करना यकीनन एक अमूल्य अनुभव है । इस पहल के सहभागी होकर मुझे बहुत खुशी हो रही है । इसमें सभी नवजात शिशुओं की जन्म के समय ही जांच की जाएगी । हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को यू एच एस के बारे में जागरूक करना चाहते हैं और मानते हैं कि बाल रोग विशेषक और अन्य सभी डॉक्टर जागरूकता बढ़ाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं । हम सभी राज्य सरकारों से अनुरोध करते हैं कि नवजात शिशुओं की सुनने की क्षमता की जांच जन्म के समय ही कराने वाले कर दिया जाए । बहरेपन की समस्या के खिलाफ इस लड़ाई में हमें सहयोग मिले और देश का भविष्य स्वस्थ खुशहाल रहेगा ।


Conclusion:ब्रेट ली ने इस अवसर पर कहा सुनना हर व्यक्ति का मूलभूत अधिकार है । उन्होंने कहा कि आज बहरेपन की समस्या की ओर आपका ध्यान कशीद करना चाहता हूं । न्यूबॉर्न हियरिंग स्क्रीनिंग के बारे में सभी को जागरूक होना चाहिए । बिना सुनने के जीवन दुखदाई है । इस समस्या को सुलझाने के लिए स्टेट गवर्नमेंट को साथ देना चाहिए । जागरूकता कैंप लगाने चाहिए और गरीब लोगों को सरकारी मदद मिलने चाहिए । इसमें आई एम में भी सहयोग कर सकती है।

विशेषज्ञों का कहना है कि केवल हरियाणा में ही 11 लाख से अधिक लोग बहरेपन की समस्या से जूझ रहे हैं। इस समस्या का निदान करने के लिए व जागरूक करने के लिए आज करनाल मेडिकल सेंटर द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया ।

स्पीच बाईट - ब्रेट ली - पूर्व ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.