ETV Bharat / state

करनाल में गांव पाढ़ा के खेतों में लगी आग, कई एकड़ फसल जलकर राख - असंध गेहूं खेत आग

प्रदेश में किसानों की फसलों में आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. ताजा मामला करनाल के असंध से सामने आया है जहां किसानों की 70 एकड़ फाने और 4 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.

karnal wheat crop field fire
karnal wheat crop field fire
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 10:26 PM IST

करनाल: असंध क्षेत्र के गांव पाढ़ा के नजदीक आज उस वक्त अफरातफरी मच गई जब कई एकड़ खेत को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. फायर ब्रिगेड को फोन किया गया, लेकिन किसानों का आरोप है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी काफी देरी से पंहुची.

आग लगते ही आसपास के गांवों के ग्रामीण वहां पहुंचे और अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया. बाद में दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया.

ये भी पढ़ें- गोहाना में किसानों की 30 एकड़ गेहूं की फसल जलकर हुई राख

पीड़ित किसानों ने बताया कि एक खेत में रीपर की मदद से तूड़ी बनाने का कार्य चल रहा था. अंदेशा है कि उसी रीपर से कोई चिंगारी निकली जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया.

ग्रामीणों को आग का पता चलते ही आसपास के मंदिरों और गुरद्वारों से आवाज दिलाकर लोगों को वहां पहुंचने की अपील की गई. जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं आई तब तक ग्रामीण अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास करते रहे. इस घटना में 70 एकड़ फाने और 4 एकड़ गेंहू जलकर राख हो गई.

ये भी पढ़ें- करनाल के माजरा गांव में आग लगने से 10 एकड़ गेहूं की फसल जलकर हुई राख

करनाल: असंध क्षेत्र के गांव पाढ़ा के नजदीक आज उस वक्त अफरातफरी मच गई जब कई एकड़ खेत को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. फायर ब्रिगेड को फोन किया गया, लेकिन किसानों का आरोप है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी काफी देरी से पंहुची.

आग लगते ही आसपास के गांवों के ग्रामीण वहां पहुंचे और अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया. बाद में दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया.

ये भी पढ़ें- गोहाना में किसानों की 30 एकड़ गेहूं की फसल जलकर हुई राख

पीड़ित किसानों ने बताया कि एक खेत में रीपर की मदद से तूड़ी बनाने का कार्य चल रहा था. अंदेशा है कि उसी रीपर से कोई चिंगारी निकली जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया.

ग्रामीणों को आग का पता चलते ही आसपास के मंदिरों और गुरद्वारों से आवाज दिलाकर लोगों को वहां पहुंचने की अपील की गई. जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं आई तब तक ग्रामीण अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास करते रहे. इस घटना में 70 एकड़ फाने और 4 एकड़ गेंहू जलकर राख हो गई.

ये भी पढ़ें- करनाल के माजरा गांव में आग लगने से 10 एकड़ गेहूं की फसल जलकर हुई राख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.