ETV Bharat / state

हरियाणा के इस अनाज मंडी में बड़ी गड़बड़ी, मंडी स्टाफ और 28 आढ़तियों के खिलाफ FIR, लाइसेंस भी रद्द - करनाल 28 आढ़ती लाइसेंस रद्द

जिला करनाल (Karnal) के घीड़ अनाज मंडी में बाहरी धान खरीद को लेकर बडी कार्रवाई की है. बाहरी धान खरीद मामले में जिला प्रशासन ने मंडी सुपरवाइजर, ऑक्शन रिकार्डर, कम्पयूटर ऑपरेटरों के साथ 28 मंडी आढ़तियों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करवा दी है.

fir-against-karnal-mandi-staff-and-28-adhati
करनाल मंडी स्टाफ और 28 आढ़तियों के खिलाफ FIR, लाइसेंस भी रद्द
author img

By

Published : Oct 13, 2021, 8:45 PM IST

Updated : Oct 13, 2021, 8:50 PM IST

करनाल: जिला करनाल प्रशासन ने बाहरी धान खरीद को लेकर 28 मंडी आढ़तियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने घीड़ अनाज मंडी में बाहरी धान खरीद को लेकर ये कार्रवाई की है. उपायुक्त के मुताबिक गलत ढंग से धान की खरीदारी में मिलीभगत पाए जाने पर मंडी सुपरवाइजर, ऑक्शन रिकार्डर, कम्पयूटर ऑपरेटरों के साथ 28 मंडी आढ़तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी है.

जिला प्रशासन ने इस मामले में आढ़तियों के लाइसेंस भी रद्द कर दिए गए हैं. इतना ही नहीं 18 दूसरे आढ़तियों का स्टॉक कम पाए जाने पर डीएफएससी औए डीएम हैफेड की ओर से संबंधित आढ़तियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. आरोप है कि मंडी अधिकारियों और स्टाफ की ओर से गलत ढंग से गेट पास काटे गए हैं. इतना ही नहीं मंडी में 28 आढ़तियों के नाम रिकार्ड में तो मेंशन है, लेकिन फिजिकल तौर पर वहां कोई आढ़ती नहीं मिला है.

ये भी पढ़ें- धान की खरीद पर बवाल: सीएम मनोहर लाल का घेराव करने पहुंची किसानों की भीड़, पुलिस ने चलाया वाटर कैनन

इसी मामले से जुड़े 9 अन्य राइसमिलों की जांच डीएफएससी और डीएम हैफेड द्वारा की गई, जिसमें धान खरीद प्रक्रिया में उल्लंघना पाई गई है. इन राइस मिलों के खिलाफ भी आवश्यक कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिए गए हैं. उपायुक्त ने एसडीएम इंद्री को निर्देश दिए कि वे निजी तौर पर घीड़ मंडी की समय-समय पर चैकिंग करते रहें. इसके अलावा ग्राम सचिव व कुंजपुरा मंडी के सचिव को निर्देश दिए कि वे मंडी में 24 घंटे तैनात रहेंगे और इस प्रकार की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखेंगे.

ये पढ़ें- मजदूरी रेट घटाने पर सिरसा में मजदूरों ने दिया अनिश्चितकालीन धरना, मंडी होगी बंद

करनाल: जिला करनाल प्रशासन ने बाहरी धान खरीद को लेकर 28 मंडी आढ़तियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने घीड़ अनाज मंडी में बाहरी धान खरीद को लेकर ये कार्रवाई की है. उपायुक्त के मुताबिक गलत ढंग से धान की खरीदारी में मिलीभगत पाए जाने पर मंडी सुपरवाइजर, ऑक्शन रिकार्डर, कम्पयूटर ऑपरेटरों के साथ 28 मंडी आढ़तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी है.

जिला प्रशासन ने इस मामले में आढ़तियों के लाइसेंस भी रद्द कर दिए गए हैं. इतना ही नहीं 18 दूसरे आढ़तियों का स्टॉक कम पाए जाने पर डीएफएससी औए डीएम हैफेड की ओर से संबंधित आढ़तियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. आरोप है कि मंडी अधिकारियों और स्टाफ की ओर से गलत ढंग से गेट पास काटे गए हैं. इतना ही नहीं मंडी में 28 आढ़तियों के नाम रिकार्ड में तो मेंशन है, लेकिन फिजिकल तौर पर वहां कोई आढ़ती नहीं मिला है.

ये भी पढ़ें- धान की खरीद पर बवाल: सीएम मनोहर लाल का घेराव करने पहुंची किसानों की भीड़, पुलिस ने चलाया वाटर कैनन

इसी मामले से जुड़े 9 अन्य राइसमिलों की जांच डीएफएससी और डीएम हैफेड द्वारा की गई, जिसमें धान खरीद प्रक्रिया में उल्लंघना पाई गई है. इन राइस मिलों के खिलाफ भी आवश्यक कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिए गए हैं. उपायुक्त ने एसडीएम इंद्री को निर्देश दिए कि वे निजी तौर पर घीड़ मंडी की समय-समय पर चैकिंग करते रहें. इसके अलावा ग्राम सचिव व कुंजपुरा मंडी के सचिव को निर्देश दिए कि वे मंडी में 24 घंटे तैनात रहेंगे और इस प्रकार की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखेंगे.

ये पढ़ें- मजदूरी रेट घटाने पर सिरसा में मजदूरों ने दिया अनिश्चितकालीन धरना, मंडी होगी बंद

Last Updated : Oct 13, 2021, 8:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.