करनाल: हरियाणा की होनहार बेटियां रोजाना नए-नए कीर्तिमान रच रही हैं. वीरवार को 61 बेटियां हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती हुई. हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन में पासिंग आउड परेड हुई. जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 441 नए सब इंस्पेक्टरों को शपथ दिलाई. इसमें 61 बेटियां भी शामिल रहीं. पहली बार ऐसा हुआ है कि हरियाणा पुलिस में महिलाओं की इतनी बड़ी भर्ती हुई है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान महिला सब इंस्पेक्टर ने अपने अनुभवों को साझा किया.
महिला सब इंस्पेक्टर ने बताया कि पहले हरियाणा पुलिस में बेटियों की जॉब अच्छी नहीं मानी जाती थी, लेकिन अब धीरे-धीरे लोगों की मानसिकता बदल रही है. महिला सब इंस्पेक्टर अंजना ने कहा कि इस मुकाम पर पहुंचना उनके लिए गर्व की बात है. ये उनके लिए एक सपने जैसा था, जो आज हकीकत बन गया है. वहीं महिला सब इंस्पेक्टर पूनम ने बताया कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में महिलाओं के खिलाफ अपराध ज्यादा है. जिसे वो कम करने की कोशिश करेगी.
सबसे ज्यादा जरूरी सेल्फ स्टडी है. जरूरी नहीं कि आप एकेडमी में जाकर सीखों या पैसे देकर सीखो. आजकल ये ट्रेंड सा बन गया है कि लोग दिल्ली, गुरुग्राम या चंडीगढ़ की एकेडमिक में जाकर पढ़ाई करते हैं, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. आप घर पर रहकर भी पढ़ाई कर सकते हैं. जैसे बीच में कोरोना टाइम चला. कोरोना टाइम में सभी ने घर पर ही पढ़ाई की है. ऐसा जरूरी नहीं की भारी भरकम फीस देकर ही आप पढ़ाई पूरी करो. सीखने को आप घर पर भी सीख सकते हैं. सबसे ज्यादा जरूरी है सेल्फ स्टडी.- अंजना, महिला सब इंस्पेक्टर