करनाल: घरौंडा विधानसभा क्षेत्र के कैमला गांव में ग्रामीण और किसानों के आमने-सामने होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि यहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल का दौरा किसानों के विरोध के चलते रद्द हो गया. कैमला गांव में मुख्यमंत्री मनोहर लाल किसान महापंचायत को संबोधित करने आ रहे थे. लेकिन किसानों के विरोध के चलते उन्हें अपना कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा.
किसान खट्टर की रैली का विरोध करने जैसे ही कार्यक्रम स्थल की ओर बढ़े तो पुलिस ने उनको रोकने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े, वाटर कैनन भी चलाई, लेकिन सभी इंतजामों को धता बताते हुए सैकड़ों किसान खट्टर की रैली स्थल तक पहुंच गए. उन्होंने यहां खासी तोड़फोड़ की. कुर्सियां, माइक और मंच सब तहस-नहस कर दिया.
वीडियो में आमने-सामने दिख रहे किसान और ग्रामीण
इस विरोध में एक और तस्वीर सामने आई. जब किसान सीएम के कार्यक्रम स्थल पर जा रहे थे, तब कैमला गांव के लोग किसानों के सामने आ खड़े हुए. किसानों और ग्रामीणों के आमने सामने होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में ग्रामीण किसानों की तरफ और किसानों ग्रामीणों की तरफ दौड़ते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन किसानों के गुस्से के सामने ग्रामीण पीछे हट जाते हैं.
ये भी पढ़ें- हिसार में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा का भारी विरोध, किसानों ने कार का शीशा भी तोड़ा
कुछ और वीडियो भी इस दौरान वायरल हो रही हैं. जिसमें सैकड़ों किसान खेतों में भागते हुए दिख रहे हैं. पुलिस इन किसानों पर लाठियां बरसा रही है. कई किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए हैं. किसानों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें छोड़ी. घटना के बाद किसान फिलहाल आस-पास के गांवों में चले गए हैं. यहां पर अब बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.