करनाल: सीएम सिटी करनाल में भू माफियाओं के सक्रिय होने के चलते करनाल स्थित पंचायत भवन के प्रांगण में 5 गांव के सैकड़ों किसानों ने चकबंदी को लेकर रोष प्रदर्शन किया. साथ ही शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर को ज्ञापन भी सौंपा और इस पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की.
ग्रामीणों ने बताया के 35 भूमाफिया और तीन चकबंदियों के खिलाफ करनाल राज्य ब्यूरो चौकसी द्वारा मामला दर्ज किया गया था, जिसमें एक एसीओ दलवीर भी शामिल हैं, लेकिन 1 साल बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. जबकि आरोपियों की जमानत कराने में विभाग लगा हुआ है.
ग्रामीण ने मांग करते हुए कहा कि जमीन की तक्सीम रद्द की जाए और जब तक इस मामले में कोर्ट की तरफ से स्टे चल रहा है किसी भी प्रकार से इस मामले से जुड़े दस्तावेजों के साथ कोई भी छेड़खानी नहीं की जाए. साथ ही उन्होंने इसे तुरंत बंद करवाने की मांग की.
ये भी पढ़िए: फतेहाबाद: नागरिक अस्पताल में दवाई के लिए धक्के खा रहे मरीज, फार्मासिस्ट की है भारी कमी
ग्रामीणों ने कहा कि सरकार ईमानदार है, लेकिन सरकार में भ्रष्ट अधिकारी भ्रष्टाचार कर सरकार को बदनाम करने का काम कर रहे हैं. जिस पर सरकार को चाहिए कि सख्त कार्रवाई करते हुए उन पर नकेल कसें.