ETV Bharat / state

'करनाल लाठीचार्ज में घायल हुए किसान की मौत' - हरियाणा लाठीचार्ज किसान मौत

करनाल में शनिवार को किसानों और पुलिस (karnal farmer protest) के बीच में टकराव हुआ था. इस दौरान पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज (karnal farmer lathi charge) किया था. इस लाठीचार्ज के दौरान घायल हुए किसानों में से एक किसान की मौत (karnal farmer death) हो गई है.

karnal lathi charge farmer death
karnal lathi charge farmer death
author img

By

Published : Aug 29, 2021, 3:16 PM IST

Updated : Aug 29, 2021, 4:00 PM IST

करनाल: सीएम सिटी करनाल में शनिवार को बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी की अहम बैठक (Karnal BJP meeting) हुई. इस दौरान किसानों ने भी विरोध जताते हुए जोरदार प्रदर्शन (farmer protest) किया था. वहीं किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज (karnal farmer lathi charge) करना पड़ा. जब किसान और पुलिस आमने-सामने हुए तो पुलिस की तरफ से लाठीचार्ज किया जा रहा था तो वहीं किसानों की तरफ से पत्थरबाजी की गई. इस दौरान 4 किसान और 10 पुलिसकर्मी घायल हुए. घायल हुए किसानों में से एक किसान की रविवार को मौत हो गई. मृतक किसान का नाम सुशील काजल है. किसान करनाल के घरौंडा के रायपुर जट्टान गांव का रहने वाला था.

किसान नेता गुरनाम चढूनी ने किसान की मौत होने पर शोक जताते हुए ट्वीट कर लिखा कि भाई सुशील काजल जो डेढ़ एकड़ के किसान थे 9 महीने से आंदोलन में अपनी हिस्सेदारी दे रहे थे. कल करनाल टोल प्लाजा पर जो पुलिस ने लाठियां चलाई उनको बहुत चोट आई थी और रात को हार्ट फेल होने के कारण शरीर त्याग कर भगवान को प्यारे हो गए हो गए. किसान कौम इनके बलिदान की सदा आभारी रहेगी. वहीं भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप के प्रवक्ता राकेश बैंस ने कहा कि कल किसानों के ऊपर करनाल में जो लाठीचार्ज हुआ उस समय हमारे एक किसान भाई उन किसानों में मौजूद थे और रात के समय दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई. जिससे घर वालों का मानना है कि उसकी घबराहट के कारण मौत हुई है.

सुनिए भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप के प्रवक्ता का बयान

ये भी पढ़ें- किसान लाठीचार्ज: टोल पर विरोध से शुरू हुआ प्रदर्शन, फिर लाठीचार्ज और जाम, जानिए क्या-क्या हुआ पूरे दिन

वहीं इस मामले पर हरियाणा के एडीजीपी (कानून व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने लाठीचार्ज को लेकर कहा था कि दोपहर 12 बजे कुछ प्रदर्शनकारी किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया और करनाल शहर की ओर मार्च करने की कोशिश की. रोकने पर कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया. पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया. इस दौरान 4 किसान और 10 पुलिसकर्मी घायल हुए.

  • भाई सुशील काजल जो डेढ़ एकड़ के किसान थे 9 महीने से आंदोलन में अपनी हिस्सेदारी दे रहे थे कल करनाल टोल प्लाजा पर जो पुलिस ने लाठियां चलाई उनको बहुत चोट आई थी और रात को हार्ट फेल के कारण शरीर त्याग कर भगवान को प्यारे हो गए हो गए किसान कौम इनके बलिदान की सदा आभारी रहेगी

    शत शत नमन 🙏🏻 pic.twitter.com/wKe1SIFr4O

    — Gurnam Singh Charuni (@GurnamsinghBku) August 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि निकाय चुनाव को लेकर शनिवार को करनाल में बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी (Karnal BJP meeting) की एक अहम बैठक हो रही थी. जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित, प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ समेत कई नेता शामिल हुए. बैठक में प्रदेश की 90 विधानसभाओं के बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा विधायक भी मौजूद रहे. बता दें कि किसानों ने पहले ही बीजेपी के इस कार्यक्रम का विरोध करने की चेतावनी दी थी. जिसके बाद किसानों ने बसताड़ा टोल प्लाजा पर विरोध किया और किसानों को रोकने के लिए पुलिस का बल का इस्तेमाल करना पड़ा.

ये भी पढ़ें- सीएम मनोहर लाल के कार्यक्रम पर बवाल, पुलिस ने किसानों पर किया लाठीचार्ज, कई घायल

करनाल: सीएम सिटी करनाल में शनिवार को बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी की अहम बैठक (Karnal BJP meeting) हुई. इस दौरान किसानों ने भी विरोध जताते हुए जोरदार प्रदर्शन (farmer protest) किया था. वहीं किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज (karnal farmer lathi charge) करना पड़ा. जब किसान और पुलिस आमने-सामने हुए तो पुलिस की तरफ से लाठीचार्ज किया जा रहा था तो वहीं किसानों की तरफ से पत्थरबाजी की गई. इस दौरान 4 किसान और 10 पुलिसकर्मी घायल हुए. घायल हुए किसानों में से एक किसान की रविवार को मौत हो गई. मृतक किसान का नाम सुशील काजल है. किसान करनाल के घरौंडा के रायपुर जट्टान गांव का रहने वाला था.

किसान नेता गुरनाम चढूनी ने किसान की मौत होने पर शोक जताते हुए ट्वीट कर लिखा कि भाई सुशील काजल जो डेढ़ एकड़ के किसान थे 9 महीने से आंदोलन में अपनी हिस्सेदारी दे रहे थे. कल करनाल टोल प्लाजा पर जो पुलिस ने लाठियां चलाई उनको बहुत चोट आई थी और रात को हार्ट फेल होने के कारण शरीर त्याग कर भगवान को प्यारे हो गए हो गए. किसान कौम इनके बलिदान की सदा आभारी रहेगी. वहीं भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप के प्रवक्ता राकेश बैंस ने कहा कि कल किसानों के ऊपर करनाल में जो लाठीचार्ज हुआ उस समय हमारे एक किसान भाई उन किसानों में मौजूद थे और रात के समय दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई. जिससे घर वालों का मानना है कि उसकी घबराहट के कारण मौत हुई है.

सुनिए भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप के प्रवक्ता का बयान

ये भी पढ़ें- किसान लाठीचार्ज: टोल पर विरोध से शुरू हुआ प्रदर्शन, फिर लाठीचार्ज और जाम, जानिए क्या-क्या हुआ पूरे दिन

वहीं इस मामले पर हरियाणा के एडीजीपी (कानून व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने लाठीचार्ज को लेकर कहा था कि दोपहर 12 बजे कुछ प्रदर्शनकारी किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया और करनाल शहर की ओर मार्च करने की कोशिश की. रोकने पर कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया. पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया. इस दौरान 4 किसान और 10 पुलिसकर्मी घायल हुए.

  • भाई सुशील काजल जो डेढ़ एकड़ के किसान थे 9 महीने से आंदोलन में अपनी हिस्सेदारी दे रहे थे कल करनाल टोल प्लाजा पर जो पुलिस ने लाठियां चलाई उनको बहुत चोट आई थी और रात को हार्ट फेल के कारण शरीर त्याग कर भगवान को प्यारे हो गए हो गए किसान कौम इनके बलिदान की सदा आभारी रहेगी

    शत शत नमन 🙏🏻 pic.twitter.com/wKe1SIFr4O

    — Gurnam Singh Charuni (@GurnamsinghBku) August 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि निकाय चुनाव को लेकर शनिवार को करनाल में बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी (Karnal BJP meeting) की एक अहम बैठक हो रही थी. जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित, प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ समेत कई नेता शामिल हुए. बैठक में प्रदेश की 90 विधानसभाओं के बीजेपी प्रत्याशी और मौजूदा विधायक भी मौजूद रहे. बता दें कि किसानों ने पहले ही बीजेपी के इस कार्यक्रम का विरोध करने की चेतावनी दी थी. जिसके बाद किसानों ने बसताड़ा टोल प्लाजा पर विरोध किया और किसानों को रोकने के लिए पुलिस का बल का इस्तेमाल करना पड़ा.

ये भी पढ़ें- सीएम मनोहर लाल के कार्यक्रम पर बवाल, पुलिस ने किसानों पर किया लाठीचार्ज, कई घायल

Last Updated : Aug 29, 2021, 4:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.