करनाल: घरौंडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक युवक गंभीर हालत में पड़ा मिला जिसने अस्पताल जाते ही दम तोड़ दिया. युवक की पहचान करनाल गांव उचानी करीब 22 वर्षीय संदीप के रूप में हुई है. परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है. परिजनों के मुताबिक किसी युवती के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती के परिजनों ने युवक की हत्या की है.
मृतक संदीप के परिजनों ने बताया कि संदीप का एक गांव वासी यूपी से काफी समय पहले प्रेम प्रसंग चल रहा था. वो युवती से शादी करने पर अड़ा हुआ था, लेकिन युवती के परिजन इससे नाराज थे. इसी के चलते संदीप व उसके परिजनों के खिलाफ उन्होंने कई दिन पहले करनाल महिला थाना में शिकायत दी थी.
जिस पर पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी थी. बुधवार को ही उन्हें पूछताछ के लिए महिला थाना करनाल में बुलाया गया. परिजनों का आरोप है कि थाने से युवती पक्ष के लोग संदीप को कोर्ट में शादी के लिए औपचारिकता पूरी करने के बहाने झांसा देकर अपने साथ ले गए. इसके बाद शाम करीब 5:30 बजे तक उन्हें संदीप का कोई अता-पता नहीं चला.
वह थाने में ही उसका इंतजार कर रहे थे कि अचानक सूचना आई के संदीप का घरौंडा के पास एक्सीडेंट हो गया है. पुलिस उसे लेकर अस्पताल पहुंची जहां उसने दम तोड़ दिया परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या का एक्सीडेंट दिखाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने मोर्चरी हाउस पर रोष जताया वही संदीप की बुजुर्ग माला भूदेवी का रो-रो कर बुरा हाल है. बेटे की मौत के सदमे में वह कई बार बेहोश होकर गिर गई है जिसे परिजनों ने संभाला.