करनाल: डिफाल्टर शराब ठेकेदारों पर आबकारी विभाग सख्त हो गया है. डिफाल्टर ठेकेदारों की अब संपत्ति जब्त कर जेल तक भेजने की तैयारी में आबकारी विभाग जुट चुका है. करनाल की पांच फार्मो पर आबकारी विभाग के करीब 24 करोड़ रुपये बकाया है.
बता दें कि आबकारी विभाग के डिफाल्टर शराब ठेकेदारों से बकाया वसूली के लिए विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है. लंबे समय से पेंडिंग पड़ी रकम को वसूलने के लिए अब आबकारी विभाग ने ठेकेदार फर्मों की संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. यही नहीं जिन ठेकेदारों ने अभी तक पैसे जमा नहीं कराए उन्हें समन दिए जा रहे हैं.
अगर वे फिर आनाकानी करते हैं तो उनके खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें जेल तक भेजने की तैयारी है. आबकारी विभाग के जिला अधिकारी आरके नैन ने विशेष बातचीत में बताया 2019-20 का एरियर 23-24 करोड़ था. उसमें से कुछ पंजाब लैंड रिवेन्यू एक्ट के तहत दूसरे जिलों में चला गया है. बाकी रकम की वसूली के लिए उन्हें भेज दिए गए हैं. अगर वह पैसे जमा नहीं कराते तो उनकी संपत्ति जब्त और गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- हिसार: नवजात का कटा हुआ शव मिलने पर परिजनों का हंगामा
एक सवाल के जवाब में जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि शराब ठेके के बाहर शराब पिलाना गलत है ऐसे ठेकेदारों के विरुद्ध भी एक्शन लिया जाएगा. बहरहाल एक्साइज डिपार्टमेंट डिफाल्टर शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर चुका है, समन भेजे जा चुके हैं. अब देखना होगा कि डिफाल्टरों द्वारा कब तक विभाग की बकाया राशि को जमा करवाया जाएगा.