ETV Bharat / state

कोरोना वायरस से करनाल में तीसरी मौत, एक्टिव मरीज 82 - करनाल कोरोना संक्रमित मरीज न्यूज

करनाल में कोरोना वायरस की वजह से बुजुर्ग की मौत हो गई. फिलहाल करनाल में 175 कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं. जिसमें 82 एक्टिव हैं. 90 ठीक हो चुके हैं, वहीं 3 की मौत इलाज के दौरान हो चुकी है.

Elderly death in Karnal
Elderly death in Karnal
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 8:56 AM IST

करनाल: सूबे में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. पॉजिटिव केसों के साथ मरने वालों की संख्या में भी अब इजाफा देखने को मिल रहा है. करनाल में बुधवार को बसताड़ा गांव के रहने वाले 67 साल के बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई. कल्पना चावला मेडिकल हॉस्पिटल में बुजुर्ग का इलाज किया जा रहा था.

करनाल में कोरोना से ये तीसरी मौत है. बुजुर्ग के रिश्तेदारों की ट्रेवल हिस्ट्री दूसरे राज्यों की बताई जा रही है. रिश्तेदारों के संपर्क में आने के बाद बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव मिले थे. बुजुर्ग को को शुगर की भी शिकायत थी. इससे पहले रसीन गांव के व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई थी. दूसरी मौत कर्ण विहार रहने वाले व्यक्ति की हुई थी. अब तीसरी मौत बसताड़ा गांव में रहने वाले बुजुर्ग की हुई है.

कोरोना वायरस से करनाल में तीसरी मौत

फिलहाल करनाल में 175 कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं. जिसमें 82 एक्टिव हैं. 90 ठीक हो चुके हैं, वहीं 3 की मौत इलाज के दौरान हो चुकी है. बात अगर प्रदेश की करें तो प्रदेश में कोरोना बम फूट गया है. पिछले दो दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5 सौ पार जा रही है. बीते मंगलवार को प्रदेश में 550 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे, वहीं बुधवार को ये आंकड़ा 560 हो गया है. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 8832 हो गई है.

ये भी पढ़ें- कोरोना अपडेट: लगातार दूसरे दिन मिले 500 से ज्यादा केस, अब तक 130 की मौत

130 मरीजों की मौत

प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 130 हो गई है. जिनमें बुधवार को 13 लोगों की मौत हुई है. पिछले कुछ दिनों से हर रोज मौतों का आंकड़ा 10 पार जा रहा है. सोमवार को प्रदेश में 12, मंगलवार को 18 और बुधवार को 13 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. वहीं प्रदेश में 37 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट और 14 वेंटिलेटर पर हैं. कुल मिलाकर 51 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है.

करनाल: सूबे में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. पॉजिटिव केसों के साथ मरने वालों की संख्या में भी अब इजाफा देखने को मिल रहा है. करनाल में बुधवार को बसताड़ा गांव के रहने वाले 67 साल के बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई. कल्पना चावला मेडिकल हॉस्पिटल में बुजुर्ग का इलाज किया जा रहा था.

करनाल में कोरोना से ये तीसरी मौत है. बुजुर्ग के रिश्तेदारों की ट्रेवल हिस्ट्री दूसरे राज्यों की बताई जा रही है. रिश्तेदारों के संपर्क में आने के बाद बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव मिले थे. बुजुर्ग को को शुगर की भी शिकायत थी. इससे पहले रसीन गांव के व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई थी. दूसरी मौत कर्ण विहार रहने वाले व्यक्ति की हुई थी. अब तीसरी मौत बसताड़ा गांव में रहने वाले बुजुर्ग की हुई है.

कोरोना वायरस से करनाल में तीसरी मौत

फिलहाल करनाल में 175 कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं. जिसमें 82 एक्टिव हैं. 90 ठीक हो चुके हैं, वहीं 3 की मौत इलाज के दौरान हो चुकी है. बात अगर प्रदेश की करें तो प्रदेश में कोरोना बम फूट गया है. पिछले दो दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5 सौ पार जा रही है. बीते मंगलवार को प्रदेश में 550 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे, वहीं बुधवार को ये आंकड़ा 560 हो गया है. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 8832 हो गई है.

ये भी पढ़ें- कोरोना अपडेट: लगातार दूसरे दिन मिले 500 से ज्यादा केस, अब तक 130 की मौत

130 मरीजों की मौत

प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 130 हो गई है. जिनमें बुधवार को 13 लोगों की मौत हुई है. पिछले कुछ दिनों से हर रोज मौतों का आंकड़ा 10 पार जा रहा है. सोमवार को प्रदेश में 12, मंगलवार को 18 और बुधवार को 13 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. वहीं प्रदेश में 37 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट और 14 वेंटिलेटर पर हैं. कुल मिलाकर 51 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.