करनाल: कुताना गांव के खेत में डबल मर्डर की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. मरने वाले में दोनों दंपति है. दोनों दंपति के शव अर्धनग्न अवस्था में मिले.
शव को जलाने की आशंका
आशंका जताई जा रही है कि हमलावरों ने मृतक व्यक्ति के शव को चारपाई और कपड़ों के साथ जलाने का प्रयास किया था. परिस्थितियों को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि अपराधियों ने महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया होगा.
ये भी जाने- BJP छोड़ इनेलो में फिर शामिल हुई अनिता खांडा, सांसद रमेश कौशिक पर लगाए गंभीर आरोप
खेत में करते थें मजदूरी का काम
आपको बता दें कि कुताना गांव में रामरतन और उसकी पत्नी ओमवती गांव के जमींदार सतपाल सिंह के खेतों में पिछले कई वर्षो से मजदूरी का काम करते थे. दोनों पति-पत्नी खेतों में बने घर में रहते थे. वीरवार की सुबह करीब छह बजे दोनों पति-पत्नी के शव लहूलुहान व अर्धनग्न अवस्था में मिले.
चारपाई पर मिला पति का शव
मृतक रामरतन का शव बरामदे में चारपाई के पास पड़ा मिला था. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने चारपाई व शव के पास पड़े कपड़ों को भी जलाने की कोशिश की है. इसके अलावा महिला ओमवती का शव कमरे से लगभग पचास मीटर दूर खेतों में पड़ा मिला है. पति-पत्नी के मर्डर की सूचना कुताना व आस पास के गांवों में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों का हुजुम एकत्रित हो गया.
कस्सी से दिया वारदात को अंजाम
वारदात के बाद डीएसपी, थाना प्रभारी व फोरेंसिक टीम मौके पर वहां पहुंची. पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से खून से सनी कस्सी और अन्य सामान को बरामद किया है. अनुमान लगाया जा रहा है हमलावरों ने इसी कस्सी से वारदात को दिया अंजाम दिया है.
पुलिस ने मामला दर्ज किया
पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल के कल्पना चावला अस्पताल में भेज दिया है. पुलिस ने मृतक रामरतन के रिश्तेदार अजीत सिंह की शिकायत पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है. पुलिस का दावा है कि हत्यारों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा