करनालः पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी के चलते ठंड और कोहरे ने मैदानी इलाकों में अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. करनाल में भी दिन प्रतिदिन अब ठंड बढ़ती जा रही है. जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है. वहीं ठंड के साथ घने कोहरे ने वाहनों की रफ्तार को भी धीमा कर दिया है. बढ़ती ठंड से बचने के लिए शहर में लोग जगह-जगह पर आग जलाकर हाथ सेंकते नजर आ रहे हैं.
ठंड के साथ कोहरे का कहर
उत्तरी हरियाणा में 2 दिन पहले हुई बारिश ने ठंड को बढ़ा दिया है. करनाल में आज सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है. सड़कों पर विजिबिलिटी कम होने की वजह से वाहन चालकों को अपनी वाहनों की हेडलाइट को ऑनकर मजबूरन वाहनों की रफ्तार को धीमी गति से चलाते देखा जा रहा है. वहीं कामकाजी और मजदूर ठंड में मजबूरी के चलते कामकाज को निकले हैं.
विजिबिलिटी हुई बेहद कम
करनाल के असंध में भी कुछ ऐसे ही हालात देखने को मिले हैं. जहां धुंध की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग 709ए पर वाहनों की रफ्तार काफी धीमी हो चुकी है. दूसरी ओर कोहरे के कारण लोग घरों से बाहर निकलना ही पसंद नहीं कर रहे. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए लोगों ने बताया कि आज से असली ठंड की शुरुआत हुई है, लेकिन रोटी के लिए तो काम पर निकलना ही पड़ेगा.
ये भी पढ़ेंः करनाल में नेशनल हाई-वे पर बिछी 'सफेद चादर', दिन में ऑन हुई वाहनों की हेडलाइट
अलाव का सहारा
वहीं ग्रामीणों ने बताया घरों से निकलते वक्त खेत खलियानों से होते हुए जब वो निकले तो उन्हें कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था. जिसके चलते वो धीरे-धीरे वो शहर की तरफ पहुंचे हैं. घना कोहरा होने के कारण उनके हाथ पैर ठंडे हो चुके हैं और सिर और मुंह गीला हो गया है. वहीं रेवड़ी और मूंगफली की रेहड़ी भी सुबह में ही सजी हुई दिखाई दी. जिसके आसपास ठंड से बचने के लिए लोग हाथ सेंकते नजर आ रहे हैं.