करनाल: गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में हुए उपद्रव के मामले में दिल्ली पुलिस ने 50 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दिल्ली पुलिस ने आरोपी को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है.
उपद्रव मामले में दिल्ली पुलिस ने जिस आरोपी को गिरफ्तार किया है, उसका नाम सुखदेव सिंह है जो करनाल के संगोहा गांव का रहने वाला है और किसान आंदोलन में शामिल होने दिल्ली गया था. दिल्ली में हुए उपद्रव पर दिल्ली पुलिस ने सुखदेव सिंह पर 50 हजार का इनाम रखा था, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी भी कर रही थी.
करनाल का रहने वाला है सुखदेव
सुखदेव सिंह के परिजनों का कहना है कि सुखदेव दो महीने से किसान आंदोलन का हिस्सा बना हुआ है और देर रात उन्हें सूचना मिली कि उनके बेटे को दिल्ली पुलिस ने चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है. परिवार वालों ने आगे कहा कि उन्हें ये नहीं बताया गया है कि सुखदेव इस वक्त कहां हैं, जिस वजह से उनकी चिंता बढ़ गई है.
ये भी पढ़िए: आज कुरुक्षेत्र में होगी राकेश टिकैत की किसान महापंचायत
सुखदेव सिंह के भाई ने कहा कि सुखदेव सेवा करने वाला आदमी था, जो किसान परिवार से जुड़ा है. वो दिल्ली किसानों के आंदोलन में शामिल होने गया था, उसे क्या पता कि उसके खिलाफ केस दर्ज हो जाएगा.