करनाल: पूरे भारत में आज से कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. आज कोरोना की वैक्सीन लगाने का पहला चरण है. करनाल में भी आज पांच स्थानों पर कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. हर स्थान पर लगभग 100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग और सफाई कर्मचारियों को ये वैक्सीन लगाई जा रही है.
शहर में सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारी सीएमओ डॉ. योगेश और पीएमओ डॉ. पीयूष को कोरोना का टीका लगाया गया. पीएमओ डॉ पीयूष ने बताया कि सबसे पहले हम दोनों उच्च अधिकारियों ने ही वैक्सीनेशन कराई है क्योंकि कहीं ना कहीं पूरे जिले में जितने भी स्वास्थ्य कर्मी हैं सभी की जिम्मेदारी हमारे ऊपर बनती है.
लोगों के मन में एक भ्रांति भी फैली हुई है कि इस वैक्सीनेशन के साइड इफेक्ट होंगे. इसलिए हम दोनों ने सबसे पहले वैक्सीन का टीका लगाकर इस भ्रांति को दूर किया है. उन्होंने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है जिन भी लोगों के लिस्ट में नाम है वो सभी लोग आगे आकर कोरोना वायरस इन का टीका जरूर लगवाएं.
ये भी पढ़ें- प्रदेशभर में टीकाकरण की शुरुआत, गुरुग्राम में सफाई कर्मी को लगा कोरोना का पहला टीका
बता दें कि सबसे पहले आज पांच स्थानों पर स्वास्थ्य कर्मी और सफाई कर्मियों को वैक्सीन दी जा रही है. आज पहला चरण है. 2 सप्ताह बाद फिर से दूसरे चरण की वैक्सीन दी जाएगी. इन 2 सप्ताह तक जिन भी लोगों को जिले में कोरोना का टीका लगाया जाएगा उनको पहले की तरह ही मास्क लगाकर रखना होगा.