करनाल: अम्बाला की तरफ जाने वाले रेलवे लाइन पर एक लड़का-लड़की की आत्महत्या का मामला सामने आया है. बताया गया कि लडकी की 4 दिन बाद शादी होनी थी, लेकिन लडकी ने आत्महत्या कर ली, उसी के साथ कुछ दुरी पर लड़के का शव भी पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि क्या ये प्रेम प्रसंग का मामला तो नहीं.
जीआरपी पुलिस थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि उनको रात को सुचना मिली थी कि गांव भेनी खुर्द रेलवे ट्रेक पर दो शव पड़े हैं. मौके जांच करने पर एक लड़का और लडकी के शव पाए गए, प्रथम दृष्टि में यह ट्रेन के आगे कूदकर जान देना आत्महत्या का मामला नजर आ रहा हैं और इस बात का भी पता लगाया जाएगा कि कहीं यह प्रेम प्रसंग का मामला तो नहीं. पोस्ट मार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद के कई इलाकों में दंगों की अफवाह पर पुलिस ने दिया सुरक्षा का भरोसा