ETV Bharat / state

आज होगा कोरोना पर प्रहार, जानें करनाल में कैसी हैं टीकाकरण अभियान की तैयारी - करनाल कोरोना वैक्सीनेशन आज

सीएमओ डॉ. योगेश ने बताया कि मंगलवार को करनाल में वैक्सीन की 16 हजार डोज पहुंच गई थी. आज करनाल के 5 सेंटर्स पर ये कोरोना वैक्सीन लगाई जानी हैं. सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को ये लगाई जाएंगी.

corona vaccination preparation karnal
आज होगा कोरोना पर प्रहार
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 8:40 AM IST

करनाल: कोरोना संकट के बीच भारत में आज से वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी. खुद पीएम नरेंद्र मोदी कोरोना टीकाकारण अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं. करनाल में भी टीकाकरण अभियान से जुड़ी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं. इसे लेकर ईटीवी भारत हरियाणा ने सीएमओ डॉ. योगेश से खास बातचीत की और जाना कि सबसे पहले किन्हें और कहां-कहां वैक्सीन लगाई जाएगी.

सीएमओ डॉ. योगेश ने बताया कि मंगलवार को करनाल में वैक्सीन की 16000 डोज पहुंच गई थी. आज करनाल में 5 सेंटर्स पर ये कोरोना वैक्सीन लगाई जानी हैं. सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को ये लगाई जाएंगी. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि करनाल में कोरोना का संक्रमण कम है, लेकिन फिर भी हमारे जिले में भी इस टीकाकरण की शुरुआत पहले चरण में ही की जा रही है.

जानें करनाल में कैसी हैं टीकाकरण अभियान की तैयारी

डॉ. योगेश ने कहा कि कहीं ना कहीं लोगों के मन में डर है कि वैक्सीन के लगाने के साइड इफेक्ट हो सकते हैं, इसलिए सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को ये लगाई जा रही है ताकि लोगों के डर को दूर किया जा सके.

शुरुआती चरणों में इन्हें लगाई जाएगी वैक्सीन

हरियाणा सरकार द्वारा हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर, 50 वर्ष से ज्यादा आयु के सभी लोगों और 50 से कम आयु के शुगर, हार्ट इत्यादि जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा.

ये भी पढ़िए: आज से शुरू होगा टीकाकरण अभियान, हरियाणा में तीन वर्गों के 67 लाख लोगों को लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन

हरियाणा के हेल्थ केयर वर्कर की संख्या दो लाख होगी, जबकि फ्रंटलाइन पर काम करने वाले वर्कर्स लगभग 4.50 लाख होंगे. फ्रंटलाइन वर्कर्स में निकाय कर्मी, सफाई कर्मचारी, पुलिस, सिविल डिफेंस के कर्मचारी, जेल का स्टाफ और राजस्व विभाग के कर्मचारी शामिल होंगे.

  • पहली श्रेणी- स्वास्थ्य कर्मचारी (लगभग 2 लाख)
  • दूसरी श्रेणी- फ्रंट लाइन वर्कर्स (4.5 लाख)
  • तीसरी श्रेणी- 50 साल से अधिक आयु के व्यक्ति (58 लाख)
  • चौथी श्रेणी- 50 साल के कम आयु के बीमार व्यक्ति (2.25 लाख)

करनाल: कोरोना संकट के बीच भारत में आज से वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी. खुद पीएम नरेंद्र मोदी कोरोना टीकाकारण अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं. करनाल में भी टीकाकरण अभियान से जुड़ी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं. इसे लेकर ईटीवी भारत हरियाणा ने सीएमओ डॉ. योगेश से खास बातचीत की और जाना कि सबसे पहले किन्हें और कहां-कहां वैक्सीन लगाई जाएगी.

सीएमओ डॉ. योगेश ने बताया कि मंगलवार को करनाल में वैक्सीन की 16000 डोज पहुंच गई थी. आज करनाल में 5 सेंटर्स पर ये कोरोना वैक्सीन लगाई जानी हैं. सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को ये लगाई जाएंगी. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि करनाल में कोरोना का संक्रमण कम है, लेकिन फिर भी हमारे जिले में भी इस टीकाकरण की शुरुआत पहले चरण में ही की जा रही है.

जानें करनाल में कैसी हैं टीकाकरण अभियान की तैयारी

डॉ. योगेश ने कहा कि कहीं ना कहीं लोगों के मन में डर है कि वैक्सीन के लगाने के साइड इफेक्ट हो सकते हैं, इसलिए सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को ये लगाई जा रही है ताकि लोगों के डर को दूर किया जा सके.

शुरुआती चरणों में इन्हें लगाई जाएगी वैक्सीन

हरियाणा सरकार द्वारा हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर, 50 वर्ष से ज्यादा आयु के सभी लोगों और 50 से कम आयु के शुगर, हार्ट इत्यादि जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा.

ये भी पढ़िए: आज से शुरू होगा टीकाकरण अभियान, हरियाणा में तीन वर्गों के 67 लाख लोगों को लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन

हरियाणा के हेल्थ केयर वर्कर की संख्या दो लाख होगी, जबकि फ्रंटलाइन पर काम करने वाले वर्कर्स लगभग 4.50 लाख होंगे. फ्रंटलाइन वर्कर्स में निकाय कर्मी, सफाई कर्मचारी, पुलिस, सिविल डिफेंस के कर्मचारी, जेल का स्टाफ और राजस्व विभाग के कर्मचारी शामिल होंगे.

  • पहली श्रेणी- स्वास्थ्य कर्मचारी (लगभग 2 लाख)
  • दूसरी श्रेणी- फ्रंट लाइन वर्कर्स (4.5 लाख)
  • तीसरी श्रेणी- 50 साल से अधिक आयु के व्यक्ति (58 लाख)
  • चौथी श्रेणी- 50 साल के कम आयु के बीमार व्यक्ति (2.25 लाख)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.