ETV Bharat / state

करनाल में बढ़ते क्राइम के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस प्रशासन को जगाने के लिए CM के नाम सौंपा ज्ञापन - करनाल जिला कांग्रेस कमेटी

करनाल में बढ़ते क्राइम पर लगाम लगाने की मांग को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शहर में रोष मार्च निकाला (Congress workers protest in Karnal) और प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सीएम के नाम ज्ञापन भी सौंपा.

Congress workers protest in Karnal
करनाल में बढ़ते क्राइम के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 3:17 PM IST

करनाल: 'सोई हुई सरकार है, चोरियों की भरमार है' लिखे पोस्टर और बैनरों के साथ करनाल जिला कांग्रेस कमेटी ने सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस इस प्रदर्शन से करनाल में चोरी की बढ़ती वारदातों पर सरकार का ध्यान दिलाना चाहती है. प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि काबिल और मेहनती अफसरों के होने के बावजूद पिछले करीब 1 महीने से करनाल में चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है, जिससे आम व्यक्ति परेशान हैं और सीएम सिटी करनाल के लोग आंतक व दहशत में हैं.

करनाल में दो दिन पहले चोरों ने सेक्टर-5 में वैध बधुंओं के निवास को निशाना बनाया था. इसके बाद मंगलवार को सेक्टर-6 में हरपाल सिंह व हरजीत सिंह के घर में चोरी हो गई. वहीं गांव बुढाखेड़ा के पास गरीबों की झोपड़ियों तक को चोरों ने निशाना बनाया है, जबकि पुलिस इनमें से एक भी मामले का खुलासा नहीं कर पाई है. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि करीब 40 दिन पहले करनाल ई-दिशा केंद्र में 25 लाख की चोरी का सुराग नहीं लग पाना भी शर्मनाक घटना है.

पढ़ें : चोरों ने ज्वैलर के घर लगाई सेंध, 40 लाख रुपये और गहने लेकर फरार, शादी समारोह में गया था परिवार

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि करनाल में क्राइम में लगातार इजाफा हो रहा है. बेखौफ बदमाश शहर में सरेराह लूट, चेन स्नेचिंग और किडनैपिंग की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. वहीं करनाल में नशा तस्करी के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में करनाल भ्रष्टाचार व क्राइम का हब बन चुका है. पुलिस शहर में रात्रि गश्त नहीं कर रही है और ज्यादातर पुलिसकर्मी शहर में वाहनों के चालान काटने में व्यस्त हैं, जबकि करनाल में चोरी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में करनाल में कई बड़ी चोरियां हुई हैं. इसी के विरोध में बुधवार को सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने करनाल में रोष मार्च निकाला और प्रदर्शन किया.
पढ़ें : करनाल में 4800 नशीली गोलियों के साथ युवक गिरफ्तार, सस्ते में खरीदकर नशेड़ियों को बेचता था आरोपी

कांग्रेस नेता त्रिलोचन सिंह ने कहा कि वे सरकार और पुलिस प्रशासन को जगाने का काम कर रहे हैं. पिछले कुछ समय में करनाल में कई बड़ी चोरियां हुई हैं, जिनमें से एक चोरी खुद जिला प्रशासन के ई दिशा केंद्र में हुई थी, जिसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि सीएम सिटी में बढ़ते क्राइम के कारण लोग अब हर समय सहमे रहते हैं कि कहीं उनके घर में चोरी की वारदात ना हो जाए. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है ताकि सोई हुई सरकार जाग जाए. इसलिए वे पुलिस व सरकार से अपील करते हैं कि करनाल में पुलिस गश्त बढ़ाकर अपराध पर लगाम लगाई जाए.

करनाल: 'सोई हुई सरकार है, चोरियों की भरमार है' लिखे पोस्टर और बैनरों के साथ करनाल जिला कांग्रेस कमेटी ने सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस इस प्रदर्शन से करनाल में चोरी की बढ़ती वारदातों पर सरकार का ध्यान दिलाना चाहती है. प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि काबिल और मेहनती अफसरों के होने के बावजूद पिछले करीब 1 महीने से करनाल में चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है, जिससे आम व्यक्ति परेशान हैं और सीएम सिटी करनाल के लोग आंतक व दहशत में हैं.

करनाल में दो दिन पहले चोरों ने सेक्टर-5 में वैध बधुंओं के निवास को निशाना बनाया था. इसके बाद मंगलवार को सेक्टर-6 में हरपाल सिंह व हरजीत सिंह के घर में चोरी हो गई. वहीं गांव बुढाखेड़ा के पास गरीबों की झोपड़ियों तक को चोरों ने निशाना बनाया है, जबकि पुलिस इनमें से एक भी मामले का खुलासा नहीं कर पाई है. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि करीब 40 दिन पहले करनाल ई-दिशा केंद्र में 25 लाख की चोरी का सुराग नहीं लग पाना भी शर्मनाक घटना है.

पढ़ें : चोरों ने ज्वैलर के घर लगाई सेंध, 40 लाख रुपये और गहने लेकर फरार, शादी समारोह में गया था परिवार

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि करनाल में क्राइम में लगातार इजाफा हो रहा है. बेखौफ बदमाश शहर में सरेराह लूट, चेन स्नेचिंग और किडनैपिंग की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. वहीं करनाल में नशा तस्करी के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में करनाल भ्रष्टाचार व क्राइम का हब बन चुका है. पुलिस शहर में रात्रि गश्त नहीं कर रही है और ज्यादातर पुलिसकर्मी शहर में वाहनों के चालान काटने में व्यस्त हैं, जबकि करनाल में चोरी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में करनाल में कई बड़ी चोरियां हुई हैं. इसी के विरोध में बुधवार को सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने करनाल में रोष मार्च निकाला और प्रदर्शन किया.
पढ़ें : करनाल में 4800 नशीली गोलियों के साथ युवक गिरफ्तार, सस्ते में खरीदकर नशेड़ियों को बेचता था आरोपी

कांग्रेस नेता त्रिलोचन सिंह ने कहा कि वे सरकार और पुलिस प्रशासन को जगाने का काम कर रहे हैं. पिछले कुछ समय में करनाल में कई बड़ी चोरियां हुई हैं, जिनमें से एक चोरी खुद जिला प्रशासन के ई दिशा केंद्र में हुई थी, जिसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि सीएम सिटी में बढ़ते क्राइम के कारण लोग अब हर समय सहमे रहते हैं कि कहीं उनके घर में चोरी की वारदात ना हो जाए. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है ताकि सोई हुई सरकार जाग जाए. इसलिए वे पुलिस व सरकार से अपील करते हैं कि करनाल में पुलिस गश्त बढ़ाकर अपराध पर लगाम लगाई जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.