करनाल : भ्रष्टाचार के खिलाफ सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सख्ती दिखाई है. सीएम ने कहा कि उन्हें भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं है.
करप्शन पर बोले सीएम : कर्ण स्टेडियम में खिलाड़ियों का सम्मान करने के बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भ्रष्टाचार के आरोप में दो आईएएस के पकड़े जाने के सवाल पर बोलते हुए साफ तौर पर कहा कि करप्शन ना हो इसके लिए टीम काम कर रही है.
टीम किसी को नहीं छोड़ती : सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ काम कर रही टीम किसी को भी नहीं छोड़ती. वो ये नहीं देखती कि कौन कौन व्यक्ति क्या है. वे अपनी भूमिका अच्छे से निभा रहे हैं.
पाप है करप्शन : सीएम मनोहर लाल ने आगे बोलते हुए कहा कि राज्य में एक्शन के बाद करप्शन कम हुआ है. उन्होंने करप्शन को पाप बताया. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार समाज के लिए अन्याय है और इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
क्यों हुई जयवीर आर्य की गिरफ्तारी ? : हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन के एमडी IAS जयवीर आर्य को पंचकूला से एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार किया था. जयवीर आर्य को ACB की टीम ने 3 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था.
क्यों हुई विजय दहिया की गिरफ्तारी ? : हरियाणा रोजगार कौशल निगम में रिश्वत मामले में IAS विजय दहिया को ACB ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद आरोपी अफसर को कोर्ट में पेश किया गया, जहां पर कोर्ट ने विजय दहिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है