ETV Bharat / state

करनाल में 45 गायों की मौत का मामला: मुख्यमंत्री ने किया नंदीशाला का निरीक्षण, कहा-साजिश में शामिल सभी दोषियों पर होगी कार्रवाई

करनाल के दो दिवसीय प्रवास के दौरान सीएम मनोहर लाल सोमवार को (CM Manohar Lal visited Nandi Gaushala) करनाल नंदीशाला पहुंचे और गौशाला का निरीक्षण किया. गायों की हत्या के मामले उन्होंने कहा कि इस साजिश में शामिल सभी दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी.

CM Manohar Lal visited Nandi Gaushala in Karnal Nandi Gaushala Karnal latest news
करनाल में 45 गायों की मौत का मामला: मुख्यमंत्री ने किया नंदीशाला का निरीक्षण
author img

By

Published : Feb 27, 2023, 1:32 PM IST

सीएम मनोहर लाल ने नंदीशाला का निरीक्षण किया.

करनाल: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपने विधानसभा क्षेत्र करनाल में दो दिन के प्रवास पर हैं. मुख्यमंत्री सोमवार सुबह नगर निगम करनाल द्वारा संचालित फूसगढ़ रोड स्थित नंदीशाला में निरीक्षण करने पहुंचे. इस गौशाला में बीते दिनों एक साथ 45 गायों को गुड़ में जहर देकर मार देने का मामला सामने आया था. इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम ने इस मामले में साजिश से इनकार नहीं करते हुए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की बात कही.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नंदीशाला का निरीक्षण किया और यहां की सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने नंदीशाला में गायों की मौत के मामले की जानकारी देते हुए कहा कि इस मामले में 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अगर अन्य लोग भी इस घटना में शामिल होंगे, तो उन्हें भी बख्शा नहीं जाएगा. सीएम ने कहा कि जांच में निश्चित तौर पर यह निकल कर सामने आया है कि गौ वंश की हत्या के पीछे कोई षड़यंत्र जरूर है.

पढ़ें: Haryana E Tendering Controversy: ई टेंडरिंग पर सरकार और सरपंचों की मीटिंग आज, हो सकता है बड़ा फैसला

इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सीबीआई ने अपनी जांच में दोषी माना होगा. इसलिए ही सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार किया है. सीएम ने कहा कि सीबीआई बिना सबूत कोई कदम नहीं उठाती है. भाजपा सरकार के शासनकाल में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. उस पर नियमानुसार और उचित कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: अभय चौटाला पर दुष्यंत चौटाला का तंज, बोले- मैं नॉन सीरियस लोगों के सवालों का जवाब नहीं देता

करनाल नंदी गौशाला में हुई गायों की सामुहिक मौत का मामला पिछले काफी दिनों से शहर में चर्चा का विषय बना हुआ था. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इससे पहले करनाल का दौरा किया था. इस दौरान सीएम ने अन्य कई कार्यक्रमों में शिरकत की थी, लेकिन फूसगढ़ रोड स्थित नंदी शाला में निरीक्षण करने नहीं जा सके थे. यहां 45 गायों को जहर देकर मार देने की घटना से पूरे शहर में हड़कंप था. विपक्ष भी इस पर सवाल खड़ा कर रहा था.

पढ़ें: हरियाणा गौ हत्या में बड़ा खुलासा: हड्डी और खाल से मोटी कमाई के लिए एक साथ 45 गायों को दे दिया जहर, पहले भी कर चुके हैं ऐसी वारदात

सीएम मनोहर लाल ने नंदीशाला का निरीक्षण किया.

करनाल: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपने विधानसभा क्षेत्र करनाल में दो दिन के प्रवास पर हैं. मुख्यमंत्री सोमवार सुबह नगर निगम करनाल द्वारा संचालित फूसगढ़ रोड स्थित नंदीशाला में निरीक्षण करने पहुंचे. इस गौशाला में बीते दिनों एक साथ 45 गायों को गुड़ में जहर देकर मार देने का मामला सामने आया था. इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम ने इस मामले में साजिश से इनकार नहीं करते हुए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की बात कही.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नंदीशाला का निरीक्षण किया और यहां की सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने नंदीशाला में गायों की मौत के मामले की जानकारी देते हुए कहा कि इस मामले में 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अगर अन्य लोग भी इस घटना में शामिल होंगे, तो उन्हें भी बख्शा नहीं जाएगा. सीएम ने कहा कि जांच में निश्चित तौर पर यह निकल कर सामने आया है कि गौ वंश की हत्या के पीछे कोई षड़यंत्र जरूर है.

पढ़ें: Haryana E Tendering Controversy: ई टेंडरिंग पर सरकार और सरपंचों की मीटिंग आज, हो सकता है बड़ा फैसला

इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सीबीआई ने अपनी जांच में दोषी माना होगा. इसलिए ही सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार किया है. सीएम ने कहा कि सीबीआई बिना सबूत कोई कदम नहीं उठाती है. भाजपा सरकार के शासनकाल में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. उस पर नियमानुसार और उचित कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: अभय चौटाला पर दुष्यंत चौटाला का तंज, बोले- मैं नॉन सीरियस लोगों के सवालों का जवाब नहीं देता

करनाल नंदी गौशाला में हुई गायों की सामुहिक मौत का मामला पिछले काफी दिनों से शहर में चर्चा का विषय बना हुआ था. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इससे पहले करनाल का दौरा किया था. इस दौरान सीएम ने अन्य कई कार्यक्रमों में शिरकत की थी, लेकिन फूसगढ़ रोड स्थित नंदी शाला में निरीक्षण करने नहीं जा सके थे. यहां 45 गायों को जहर देकर मार देने की घटना से पूरे शहर में हड़कंप था. विपक्ष भी इस पर सवाल खड़ा कर रहा था.

पढ़ें: हरियाणा गौ हत्या में बड़ा खुलासा: हड्डी और खाल से मोटी कमाई के लिए एक साथ 45 गायों को दे दिया जहर, पहले भी कर चुके हैं ऐसी वारदात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.