करनाल: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को करनाल जिले के कैलाश गांव में 32 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास (Manohar Lal Khattar) किया. इस मौके पर भाजपा के नेता और पदाधिकारी मौजूद थे. इस अवसर पर मनोहर लाल ने कहा कि जब तक प्रदेश की जनता एकजुट है तक तक कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. चंडीगढ़ हरियाणा का है, हरियाणा का था और हरियाणा का ही रहेगा.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी एक दोगली पार्टी है, अभी उन्हें पंजाब में सत्ता में आए 4 दिन भी नहीं हुए हैं और जिस प्रकार का विवाद इन्होंने छेड़ा है मुझे लगता है कि यह भी कहीं ना कहीं किसी और के इशारे पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा की तरफ किसी की आंख उठाने की हिम्मत नहीं है. पानी, राजधानी और प्रदेश से जुड़े कोई भी महत्पूर्ण विषय ही क्यों ना हो हम पूरी शक्ति से उनका मुकाबला करेंगे. भ्रष्टाचार के सवाल पर उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार का मुकाबला करने के लिए हमने बहुत सारे ऑनलाइन पोर्टल बनाए हैं.
इन पोर्टल के जरिये आप शिकायत दर्ज करा सकते हैं और इन पोर्टल की वजह से जितना भ्रष्टाचार पहले होता था उसमें कमी आई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके बावजूद कुछ लोग इसमें भी कमियां ढूंढ कर भ्रष्टाचार कर लेते हैं, लेकिन अच्छी बात यह है कि पहले भ्रष्टाचार करने वाले पकड़े नहीं जाते थे, लेकिन अब इस ऑनलाइन एप और पोर्टल सिस्टम से कोई बच कर नहीं निकल सकता है. नगर परिषद घोटाले के सवाल पर उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ जांच चल रही है. वह ठंडे बस्ते में नहीं जाएगी और इन भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- सीएम मनोहर लाल का करनाल दौरा, करोड़ों के विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास
गेहूं खरीद की धीमी रफ्तार के मुद्दे पर मनोहर लाल ने कहा कि अभी आवक कम है और गेहूं में नमी के चलते खरीद कुछ धीमी है. उन्होंने कहा कि भारतीय खाद्य निगम निर्धारित मापदण्डों के अनुसार गेंहू लेता है. पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी पर केंद्र सरकार का बचाव करते हुए खट्टर ने कहा कि जैसे क्रूड ऑयल की कीमतें बढ़ती हैं वैसे ही पेट्रोल डीजल महंगा होता है. बता दें कि मुख्यमंत्री ने रविवार को करनाल नगर निगम क्षेत्र के गांव कैलाश में करीब 14 करोड़ 4 लाख रुपये की लागत से बनने वाले हॉकी स्टेडियम के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.
इसी प्रकार स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत स्मार्ट गांव फूसगढ़ में करीब 3 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़कों व नालियों के निर्माण कार्य, करीब 4 करोड़ 8 लाख रुपये की लागत से ताऊ देवी लाल चौक से महाराणा प्रताप चौक तक सड़क के पुनर्निर्माण कार्य, करीब 5 करोड़ 83 लाख रुपये की लागत से सेक्टर 32 व 33 में पार्कों के निर्माण कार्य तथा करीब 3 करोड़ 78 लाख रुपये की लागत से सरदार मिल्खा सिंह स्टेडियम में सामुदायिक केन्द्र, चारदीवारी, द्वार एवं योग-शैड के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP