करनाल: सीबीएससी ने विद्यार्थियों के लिए परीक्षा संबंधित सवाल दूर करने के लिए सैंपल पेपर जारी कर दिए हैं. इससे जिले के कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड के हजारों परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र के पैटर्न की जानकारी मिल सकेगी.
इसके लिए विद्यार्थी को सीबीएसई की वेबसाइट पर जाकर सैंपल पेपर में 2020-21 में जाना होगा, जहां पर परीक्षार्थी हर विषय के सैंपल पेपर, मार्किंग स्कीम और केस स्टडी प्रश्न का उत्तर कैसे देना है, प्रश्न पत्र में क्या पूछा जा सकता है और मल्टीपल चॉइस के कितने प्रश्न आएंगे ये सारी जानकारी विद्यार्थी को सीबीएसई की वेबसाइट http://cbseacdemic.nic.in/ मैं दिए गए सैंपल पेपर में मिलेगी.
फरवरी से मार्च तक बोर्ड की होने वाली परीक्षा इस बार सीबीएसई की तरफ से परीक्षा 4 मई से 10 जून तक चलेगी जबकि परिणाम 15 जुलाई तक घोषित किए जाएंगे. इससे विद्यार्थियों को इस बार 3 महीने ज्यादा परीक्षा की तैयारी करने का समय दिया गया है. कोरोना महामारी के चलते इस साल ज्यादातर विद्यार्थियों की पढ़ाई ऑनलाइन हुई है और विद्यार्थी आगामी महीने में अपने प्री बोर्ड से लेकर बोर्ड की तैयारी आसानी से कर सकते हैं.
सहोदय कॉम्पलेक्स के अध्यक्ष राजन लांबा ने बताया कि बोर्ड ने विद्यार्थियों के लिए वेबसाइट पर सैंपल पेपर जारी कर दिए हैं. इससे विद्यार्थी सैंपल पेपर देखकर अपने परीक्षा संबंधित सारे सवाल दूर कर सकता है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को इस बार बोर्ड की परीक्षा के लिए 3 महीने का अधिक समय मिलेगा.
उन्होंने बताया 1 जनवरी से 10 जनवरी तक स्कूल में छुट्टियां की गई है और 10 बजे के बाद नौवीं से 12वीं कक्षा के लिए स्कूल रेगुलर खुलेंगे. उन्होंने कहा कि अभिभावक पूरी तैयारी के साथ बच्चों को स्कूल में भेजें ताकि उनकी आगे की पढ़ाई शुरु की जा सके.
ये भी पढ़िए: चंडीगढ़: छात्रों को मुफ्त टैबलेट वितरित करने की प्रक्रिया शुरू, अब ऑनलाइन पढ़ाई करने में होगी आसानी
वहीं निजी स्कूल प्रिंसिपल हरिंदर पाल सिंह ने बताया कि कोरोना काल के चलते विद्यार्थी बहुत कुछ भूलते जा रहे हैं और विद्यार्थियों में लिखने की आदत कम हो गई है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी हर विषय को ध्यान से पढ़ें.
उन्होंने कहा कि लिखने का ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करें इससे राइटिंग सुधरेगी परीक्षा के समय अनुसार पेपर पूरा कर पाएंगे टाइम टेबल बनाकर हर विषय की समय निर्धारित कर तैयारी करें विद्यार्थी तनावमुक्त होकर परीक्षा की तैयारी करें ।परीक्षाओं की तैयारी के लिए विद्यार्थियों को 3 माह का अतिरिक्त समय मिलेगा.