करनाल: जिला प्रशासन ने अवैध रूप से बनाई जाने वाली कॉलोनियों पर कार्रवाई तेज कर दी है. ताजा मामला करनाल के घरौंडा कस्बे का है, जहां गैरकानूनी रूप से बनाई गई इमारतों पर बुलडोजर चलाकर तोड़ा गया. करनाल जिला नगर योजनाकार ने बताया कि घरौंडा में एक अवैध कॉलोनी और दो अवैध ढाबों के खिलाफ ये कार्रवाई की गई है.
तोड़फोड़ की कार्रवाई डयूटी मजिस्ट्रेट व पुलिस की मौजूदगी में की गई. प्रशासन ने बताया कि पहली अवैध कॉलौनी कोहण्ड गांव में जीटी रोड के साथ लगती हुई बनाई गई है. जिसका एरिया लगभग एक एकड़ है. इस कालोनी में एक डीलर का दफ्तर और सभी डीपीसी को बुलडोजर से तोड़ दिया गया. जबकि दो अवैध ढाबे (दाना पानी ढाबा) और चढ़ती कलां ढाबा नाम से जीटी रोड पर ही गांव गढ़ी मुलतान में बनाया गये हैं. दोनों ढाबों को तोड़ दिया गया.
हरियाणा में सरकार द्वारा अवैध कॉलोनियों को काटने पर रोक लगाई गई है. उसके बावजूद बिल्डर लगातार गैरकानूनी रूप से प्लॉटिंग करके अवैध कॉलोनी बना रहे हैं. उन कॉलोनियों में जो लोग प्लॉट लेकर निर्माण कार्य करते हैं उनको इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. जब कोई व्यक्ति इन कॉलोनियों में प्लॉट लेता है तो उन्हें सरकारी परमीशन की झूठी बात बताई जाती है, जिसके चलते उनकी गाढ़ी कमाई डूब जाती है.
कार्यवाही के दौरान करनाल के जिला नगर योजनाकार गुंजन भी मौके पर मौजूद रहे. उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति अवैध कॉलोनी में कोई निर्माण नहीं करें अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जायेगी. तोड़फोड़ के दौरान डयूटी मैजिस्ट्रेट और थाना घरौंडा की पुलिस फोर्स मौके को मौते पर तैनात किया गया था ताकि किसी तरह की कोई अशांति नहीं फैले.
ये भी पढ़ें- करनाल की वाल्मीकि बस्ती पर चला पीला पंजा, बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात, कई परिवार आए सड़क पर