करनाल: लॉकडाउन के तीसरे चरण में सरकार की ओर से दुकानों को शर्तों के साथ खोलने की अनमुति दी गई है. अब जब दुकानें खुल रही हैं तो ऐसे में ब्लैक मार्केटिंग भी बड़े स्तर पर होने लगी है. अगर बात सीएम सिटी करनाल की करें तो यहां के बड़े थोक व्यापारियों पर छोटे दुकानदारों को मनमाने दाम पर सामान बेचने के आरोप लगे हैं.
खुदरा दुकानदारों का आरोप है कि थोक व्यापारी पहले तो सामान देने से मना कर देते हैं. फिर किसी तरह से सामान लाने की बात कहकर ज्यादा दाम में माल बेच रहे हैं. ऐसे में जब वो महंगी कीमतों पर सामान खरीद रहे हैं तो उनके आगे भी ज्यादा रेट में ग्राहकों को सामान बेचने के अलावा कोई और दूसरा चारा नहीं बच रहा है.
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान छोटे व्यापारियों ने आरोप लगाया कि प्रशासन उनपर तो कार्रवाई कर रहा है, लेकिन जिनसे वो मजबूर होकर महंगा सामान खरीद रहे हैं यानी की बड़े थोक व्यापारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. जबकि बड़े थोक व्यापारी ही मनमाने दामों पर सामान बेच रहे हैं.
ये भी पढ़िए: लॉकडाउन से टूटी नेट हाउस किसानों की कमर, 100 दिन में लाखों के नुकसान का अनुमान
छोटे दुकानदारों ने आरोप लगाया कि ग्राहकों की शिकायत पर उनकी दुकानों को तो सील कर दिया जा रहा है, लेकिन प्रशासन बड़े मगरमच्छों पर कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा है. उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है और साथ ही साथ उन्हें अपने ग्राहकों की भारी नाराजगी भी झेलनी पड़ रही है.
ईटीवी भारत की टीम ने एसडीएम नरेंद्र पाल मलिक को मामले की जानकारी दी है. जिसपर एसडीएम साहब ने भी मामले पर संज्ञान लेते हुए जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.