ETV Bharat / state

रेप और हत्या के दोषी राम रहीम के सत्संग में हाजिरी लगा रहे बीजेपी नेता, करनाल की मेयर रेनू बाला फोन पर बोलीं- पिता जी आपका आशीर्वाद बना रहे - राम रहीम के सत्संग में मेयर रेनू बाला

आदमपुर उपचुनाव और पंचायत चुनाव से पहले एक बार फिर डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को 40 दिन की पैरोल (Ram Rahim Parole) मिल गई. पैरोल मिलने के बाद राम रहीम लगातार ऑनलाइन सत्संग चला रहा है. सत्संग के बहाने पंचायत चुनाव का प्रचार भी हो रहा है और बीजेपी के नेता इस सत्संग में हाजिरी लगाकर राम रहीम के आगे नतमस्तक हो रहे हैं.

राम रहीम के कार्यक्रम में बीजेपी नेता
राम रहीम के कार्यक्रम में बीजेपी नेता
author img

By

Published : Oct 19, 2022, 8:32 PM IST

करनाल: डेरे की दो महिला अनुयायियों के साथ बलात्कार और दो हत्या मामले में दोषी डेरा प्रमुख राम रहीम पर हरियाणा सरकार के मेहरबान होने का आरोप लग रहा है. कानून का हवाला देकर रेप जैसे मामले में दोषी सजायाफ्ता कैदी को लगातार पैरोल और फरलो मिलने पर सवाल उठ रहे हैं. इस सवाल के पीछे खास वजह भी अब साफ दिखने लगी है. जेल से बाहर आते ही राम रहीम लगातार ऑनलाइन सत्संग (Ram Rahim Online Satsang) चला रहा है. इस सत्संग में पंचायत चुनाव के उम्मीदवार और बीजेपी नेता भी हिस्सा ले रहे हैं और राम रहीम के आगे नतमस्तक होकर आशीर्वाद मांग रहे हैं.

एक बार फिर बुधवार को राम रहीम ने ऑनलाइन सत्संग किया. इस सत्संग का प्रसारण हरियाणा में भी किया गया. करनाल में हुए राम रहीम के इस ऑनलाइन सत्संग में बीजेपी के कई नेता भी हाजिरी लगाने पहुंचे. यही नहीं बीजेपी नेता को बकायदा राम रहीम को नमन करते देखा गया. करनाल में भी राम रहीम के कार्यक्रम में मेयर समेत जिले के कई बीजेपी के नेताओं समेत पंचायती उम्मीदवारों ने हाजिरी लगाई और आशीर्वाद लिया.

करनाल की मेयर रेनू बाला फोन पर बोलीं- पिता जी आपका आशीर्वाद बना रहे

राम रहीम के ऑनलाइन करनाल सत्संग में नगर निगम की मेयर रेनू बाला गुप्ता (Karnal Mayor Renu Bala in Ram Rahim satsang) भी पहुंची. रेनू बाला ने फोन पर राम रहीम से बात भी की. बातचीत में रेनू बाला ने बाकायदा राम रहीम को प्रणाम किया और कहा पापा जी आपका आशीर्वाद बना रहे. उन्होंने राम रहीम को करनाल में स्वच्छता अभियान के सफल होने का श्रेय दिया. इस दौरान राम रहीम ने रेनू बाला का नाम लेकर उन्हें आशीर्वाद दिया. रेलू बाला ने राम रहीम को करनाल आने का न्योता भी दिया.

करनाल के इस सत्संग में मेयर रेणु बाला गुप्ता समेत बीजेपी जिला अध्यक्ष योगेंद्र राणा, डिप्टी मेयर नवीन कुमार और सीनियर डिप्टी मेयर राजेश ने भी गुरमीत राम रहीम के सत्संग में अपनी हाजिरी लगाई. इन नेताओं ने राम रहीम को करनाल में आने का न्योता दिया. बीजेपी नेताओं में एक बलात्कार और हत्या के दोषी को नमन करने में कहीं भी हिचक नहीं दिखाई दी.

राम रहीम के कार्यक्रम में शामिल होने पर सफाई देते हुए सीनियर डिप्टी मेयर ने कहा कि बाबा जी का सत्संग था. उन्हें साध संगत ने सत्संग में बुलाया था. यूपी से ऑनलाइन सत्संग किया गया. बुलावे पर पहुंचकर संगत के साथ मिलना जुलना हुआ. मेरे वार्ड के काफी लोग बाबा के साथ जुड़े हुए हैं. उनका कार्यक्रम था. हम सामाजिक नाते से कार्यक्रम में पहुंचे थे. इसमें भारतीय जनता पार्टी और चुनाव का कोई संबंध नहीं है.

ये भी पढ़ें- राम रहीम को पैरोल देने पर अंशुल छत्रपति ने जताया ऐतराज, बोले- अंडर ट्रायल केस के गवाहों को जान का खतरा

वहीं डिप्टी मेयर नवीन ने कहा कि करनाल का बड़ा सत्संग था. जिस-जिस को सत्संग के बारे में सूचना मिली, वो वहां पर पहुंच गया. चुनाव में जीतने के लिए राम रहीम का आशीर्वाद लेने के सवाल पर नवीन ने कहा कि जनता ने उन्हें अपने वार्ड से चुना है. जनता ही इस चीज का फैसला करती है. जनता का आशीर्वाद होना जरूरी है. पैरोल का चुनाव से कनेक्शन होने के सवाल पर डिप्टी मेयर ने कहा कि कोई भी कैदी कानूनी रूप से पैरोल मांग सकता है. अपनी खुशी से पैरोल की मांग कर सकता है.

उन्होंने कहा कि करनाल के कंबोपुरा में जिला स्तर का कार्यक्रम रखा गया था. इसमें संगत ने सभी को बुलावा दिया था. मैसेज मिलने के बाद मेयर रेणु बाला गुप्ता, सीनियर डिप्टी मेयर राजेश, भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष समेत काफी लोग पहुंचे थे. वहां पर करनाल की तरफ से चुनाव लड़ने वाले भी काफी लोग शामिल हुए. करनाल की तरफ से मेयर रेणु बाला गुप्ता ने राम रहीम को करनाल में आने का न्योता दिया.

सिरसा के डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को आश्रम में दो महिला अनुयायियों का बलात्कार करने के आरोप में 20-20 साल की सजा हुई है. अगस्त 2017 में पंचकूला की सीबीआई कोर्ट ने उसे सजा सुनाई थी. वहीं पिछले साल उसे चार अन्य लोगों के साथ 2002 में डेरा के मैनेजर रंजीत की हत्या मामले में भी उसे दोषी ठहराया जा चुका है. इसके अलावा 2019 में तीन अन्य लोगों के साथ राम रहीम को 16 साल पहले पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या में भी दोषी पाया गया है.

ये भी पढ़ें- डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को मिली पैरोल, यूपी के बागपत आश्रम में रहेगा

करनाल: डेरे की दो महिला अनुयायियों के साथ बलात्कार और दो हत्या मामले में दोषी डेरा प्रमुख राम रहीम पर हरियाणा सरकार के मेहरबान होने का आरोप लग रहा है. कानून का हवाला देकर रेप जैसे मामले में दोषी सजायाफ्ता कैदी को लगातार पैरोल और फरलो मिलने पर सवाल उठ रहे हैं. इस सवाल के पीछे खास वजह भी अब साफ दिखने लगी है. जेल से बाहर आते ही राम रहीम लगातार ऑनलाइन सत्संग (Ram Rahim Online Satsang) चला रहा है. इस सत्संग में पंचायत चुनाव के उम्मीदवार और बीजेपी नेता भी हिस्सा ले रहे हैं और राम रहीम के आगे नतमस्तक होकर आशीर्वाद मांग रहे हैं.

एक बार फिर बुधवार को राम रहीम ने ऑनलाइन सत्संग किया. इस सत्संग का प्रसारण हरियाणा में भी किया गया. करनाल में हुए राम रहीम के इस ऑनलाइन सत्संग में बीजेपी के कई नेता भी हाजिरी लगाने पहुंचे. यही नहीं बीजेपी नेता को बकायदा राम रहीम को नमन करते देखा गया. करनाल में भी राम रहीम के कार्यक्रम में मेयर समेत जिले के कई बीजेपी के नेताओं समेत पंचायती उम्मीदवारों ने हाजिरी लगाई और आशीर्वाद लिया.

करनाल की मेयर रेनू बाला फोन पर बोलीं- पिता जी आपका आशीर्वाद बना रहे

राम रहीम के ऑनलाइन करनाल सत्संग में नगर निगम की मेयर रेनू बाला गुप्ता (Karnal Mayor Renu Bala in Ram Rahim satsang) भी पहुंची. रेनू बाला ने फोन पर राम रहीम से बात भी की. बातचीत में रेनू बाला ने बाकायदा राम रहीम को प्रणाम किया और कहा पापा जी आपका आशीर्वाद बना रहे. उन्होंने राम रहीम को करनाल में स्वच्छता अभियान के सफल होने का श्रेय दिया. इस दौरान राम रहीम ने रेनू बाला का नाम लेकर उन्हें आशीर्वाद दिया. रेलू बाला ने राम रहीम को करनाल आने का न्योता भी दिया.

करनाल के इस सत्संग में मेयर रेणु बाला गुप्ता समेत बीजेपी जिला अध्यक्ष योगेंद्र राणा, डिप्टी मेयर नवीन कुमार और सीनियर डिप्टी मेयर राजेश ने भी गुरमीत राम रहीम के सत्संग में अपनी हाजिरी लगाई. इन नेताओं ने राम रहीम को करनाल में आने का न्योता दिया. बीजेपी नेताओं में एक बलात्कार और हत्या के दोषी को नमन करने में कहीं भी हिचक नहीं दिखाई दी.

राम रहीम के कार्यक्रम में शामिल होने पर सफाई देते हुए सीनियर डिप्टी मेयर ने कहा कि बाबा जी का सत्संग था. उन्हें साध संगत ने सत्संग में बुलाया था. यूपी से ऑनलाइन सत्संग किया गया. बुलावे पर पहुंचकर संगत के साथ मिलना जुलना हुआ. मेरे वार्ड के काफी लोग बाबा के साथ जुड़े हुए हैं. उनका कार्यक्रम था. हम सामाजिक नाते से कार्यक्रम में पहुंचे थे. इसमें भारतीय जनता पार्टी और चुनाव का कोई संबंध नहीं है.

ये भी पढ़ें- राम रहीम को पैरोल देने पर अंशुल छत्रपति ने जताया ऐतराज, बोले- अंडर ट्रायल केस के गवाहों को जान का खतरा

वहीं डिप्टी मेयर नवीन ने कहा कि करनाल का बड़ा सत्संग था. जिस-जिस को सत्संग के बारे में सूचना मिली, वो वहां पर पहुंच गया. चुनाव में जीतने के लिए राम रहीम का आशीर्वाद लेने के सवाल पर नवीन ने कहा कि जनता ने उन्हें अपने वार्ड से चुना है. जनता ही इस चीज का फैसला करती है. जनता का आशीर्वाद होना जरूरी है. पैरोल का चुनाव से कनेक्शन होने के सवाल पर डिप्टी मेयर ने कहा कि कोई भी कैदी कानूनी रूप से पैरोल मांग सकता है. अपनी खुशी से पैरोल की मांग कर सकता है.

उन्होंने कहा कि करनाल के कंबोपुरा में जिला स्तर का कार्यक्रम रखा गया था. इसमें संगत ने सभी को बुलावा दिया था. मैसेज मिलने के बाद मेयर रेणु बाला गुप्ता, सीनियर डिप्टी मेयर राजेश, भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष समेत काफी लोग पहुंचे थे. वहां पर करनाल की तरफ से चुनाव लड़ने वाले भी काफी लोग शामिल हुए. करनाल की तरफ से मेयर रेणु बाला गुप्ता ने राम रहीम को करनाल में आने का न्योता दिया.

सिरसा के डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को आश्रम में दो महिला अनुयायियों का बलात्कार करने के आरोप में 20-20 साल की सजा हुई है. अगस्त 2017 में पंचकूला की सीबीआई कोर्ट ने उसे सजा सुनाई थी. वहीं पिछले साल उसे चार अन्य लोगों के साथ 2002 में डेरा के मैनेजर रंजीत की हत्या मामले में भी उसे दोषी ठहराया जा चुका है. इसके अलावा 2019 में तीन अन्य लोगों के साथ राम रहीम को 16 साल पहले पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या में भी दोषी पाया गया है.

ये भी पढ़ें- डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को मिली पैरोल, यूपी के बागपत आश्रम में रहेगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.